होमइकोनॉमीदुनियाभर की बड़ी कंपनियां चला रहे हैं ये 35 भारतीय CEOs, 1 ट्रिलियन डॉलर की जिम्मेदारी

दुनियाभर की बड़ी कंपनियां चला रहे हैं ये 35 भारतीय CEOs, 1 ट्रिलियन डॉलर की जिम्मेदारी

दुनियाभर की बड़ी कंपनियां चला रहे हैं ये 35 भारतीय CEOs, 1 ट्रिलियन डॉलर की जिम्मेदारी
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 24, 2023 11:16:10 AM IST (Published)

भारतीय मूल के लोग आज दुनिया की बेहतरीन कंपनियों में टॉप की पोजीशन पर काम कर रहे हैं जो देश के लिए गर्व की बात है.

भारतीय मूल के लोग आज दुनिया की बेहतरीन कंपनियों में टॉप की पोजीशन पर काम कर रहे हैं जो देश के लिए गर्व की बात है. आज हम भारतीय मूल के उन 35 सीईओ की बात करेंगे जो दुनियाभर की जानी-मानी कंपनियों में सीईओ का पद संभाल रहे हैं. सुंदर पिचाई से लेकर स्टारबक्स के लक्ष्मण नरसिम्हन तक लगभग तीन दर्जन भारतीय मूल के सीईओ अब 1 ट्रिलियन डॉलर के ग्लोबल बिजनेस को मैनेज कर रहे हैं. जहां इनमें से आधी कंपनियां आईटी सेक्टर से जुड़ी हैं, वहीं हेल्थ केयर और इंडस्ट्रियल सेक्टर की पांच कंपनियां शामिल हैं.

कुल रेवेन्यू 1.08 ट्रिलियन डॉलर
दिसंबर 2022 के अंत में भारतीय सीईओ द्वारा मैनेज की जा रही 35 कंपनियों का पिछले 12 महीनों का कुल रेवेन्यू 1.08 ट्रिलियन डॉलर था. जबकि सर्च इंजन की दिग्गज कंपनी Google का कुल रेवेन्यू में एक चौथाई से ज्यादा हिस्सा है, Microsoft ने कुल बिक्री (sales) में 19 प्रतिशत का योगदान दिया है. 2022 के अंत में इनका टोटल नेट का प्रॉफिट 182.4 बिलियन डॉलर था.
Google की मल्टीनेशनल पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने 2022 में 282.84 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया, जो भारतीय मूल के सीईओ द्वारा मैनेज की जा रही 35 कंपनियों में सबसे ज्यादा है. इस सभी 35 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5 ट्रिलियन डॉलर था, जिसमें से 40 फीसदी अकेले Microsoft से आया था. इसकी तुलना बाकी की सभी कंपनियों के 3.03 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैपिटलाइजेशन से की जाती है.
arrow down