तीन दशकों से भी ज्यादा लंबे करियर में, उन्होंने कई अन्य सीनियर इन्वेस्टमेंट बैंकिंग पदों पर काम किया. उन्होंने इस दौरान कई बिजनेस मैनेजमेंट्स में योगदान देने के साथ-साथ कई पहल (Initiatives) पहलों शुरू की हैं.
पिछले हफ्ता ग्लोबल लेवल पर बैंकिंग सेक्टर के लिए बड़ा डराने वाला रहा है. अमेरिका के तीन बैंक - सिल्वरगेट, सिलिकॉन वैली और सिग्नेचर बैंक- बंद होने के बाद यह बड़ा मसला यूरोप ट्रांसफर हुआ, जहां स्विट्जरलैंड का दूसरा सबसे बड़ा बैंक Credit Suisse धराशायी हो गया. हालांकि, मार्केट में मची उथल-पुथल को शांत के लिए UBS AG 3.2 बिलियन डॉलर में इसका अधिग्रहण करने जा रहा है.
यह डील वीकेंड मीटिंग के बाद हुई, जिसकी रिपोर्ट इन मीटिंग में शामिल होने वाली टीम ने Credit Suisse के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) दीक्षित जोशी को सौंपी थी. जोशी ने डेविड मैथर्स की जगह अक्टूबर 2022 में सीएफओ का पदभार संभाला था.
कौन हैं दीक्षित जोशी
Credit Suisse से पहले दीक्षित जोशी ने ड्यूश बैंक के ग्रुप ट्रेजरर (Group Treasurer) के रूप में पांच सालों तक काम किया. उन्होंने निवेशकों के विश्वास को वापस पाने और क्रेडिट रेटिंग डाउनग्रेड को संभालने के लिए बैंक के रि-स्ट्रक्चरिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसने बैंक को स्थिर करने में मदद की.