होमपर्सनल फाइनेंसहोम लोन लेने के फैसले से पहले खुद से पूछें ये 6 सवाल, जिदंगी रहेगी टेंशन फ्री

होम लोन लेने के फैसले से पहले खुद से पूछें ये 6 सवाल, जिदंगी रहेगी टेंशन फ्री

होम लोन लेने के फैसले से पहले खुद से पूछें ये 6 सवाल, जिदंगी रहेगी टेंशन फ्री
Profile image

By Ankit Tyagi  Jan 20, 2023 1:06:32 PM IST (Published)

अफॉर्डेबल और सुविधाजनक होने के बावजूद, होम लोन दीर्घकालिक फाइनेंशियल कमिटमेंट है. लोन को चुकाने के लिए पर्याप्त फंड्स होना ही वह एकमात्र फैक्टर नहीं होता है जिस पर विचार करना चाहिए, और भी फैक्टर्स हैं जो उतने ही महत्वपूर्ण हैं.

आदिल शेट्टी

हर आदमी की ख़्वाहिश होती है कि उसका अपना घर हो. यह किसी व्यक्ति द्वारा अपनी जिंदगी में की जाने वाली सबसे मंहगी खरीद होती है. BankBazaar एस्पीरेशन इंडेक्स 2022 के अनुसार, घर का मालिक बनना वर्षों बाद भी हर भारतीय का सबसे बड़ा पसंदीदा लक्ष्य है. लेकिन, अधिकतर भावी घर खरीददारों के लिए अपनी बचतों से घर खरीदना एक चुनौती साबित होता है और उन्हें इस खरीद के लिए उधार लेनी पड़ती है.
अफॉर्डेबल और सुविधाजनक होने के बावजूद, होम लोन दीर्घकालिक फाइनेंशियल कमिटमेंट है. लोन को चुकाने के लिए पर्याप्त फंड्स होना ही वह एकमात्र फैक्टर नहीं होता है जिस पर विचार करना चाहिए, और भी फैक्टर्स हैं जो उतने ही महत्वपूर्ण हैं. यहां पर उन छह फैक्टर्स का उल्लेख किया गया है जिन पर आपको यह आंकलन करने के लिए विचार करना चाहिए क्या आप होम लोन लेने के लिए फाइनेंशियली तैयार हैं.
1. आप कितनी बचत करते हैं?
आपकी महीने की आमदानी आपके उधार लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. लेकिन, इससे भी महत्वपूर्ण बात है कि आप अपनी महीने की आमदनी में से कितनी बचत करते हैं. लैंडर्स आपके पिछली छह महीने की बैंक स्टेटमेंट के आधार पर आपकी रिपेमेंट की क्षमता का अंदाजा लगाते हैं.
arrow down