होमपर्सनल फाइनेंसBank Holidays in April 2023: 31 में से कुल 15 दिनों तक बंद होंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in April 2023: 31 में से कुल 15 दिनों तक बंद होंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in April 2023: 31 में से कुल 15 दिनों तक बंद होंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट
Profile image

By Dimple Alawadhi  Mar 27, 2023 11:43:50 AM IST (Published)

Bank Holidays in April 2023: बैंक छुट्टी के दिन ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम की सर्विस चालू रहेगी. इसलिए अगर आपको कोई भी जरूरी लेनदेन करना है तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Bank Holidays List:
अगले महीने यानी अप्रैल 2023 से नया कारोबारी साल शुरू हो रहा है. अगर नए साल में आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम करना है तो ये खबर आपके काम की है. इस बीच आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि बैंक किस दिन बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के अनुसार अगले महीने देश के अलग- अलग शहरों में बैंक कुल 9 दिन बंद रहेंगे. वहीं अगर इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी मिला दी जाएं, तो बैंक में कुल छुट्टियां 15 हो जाती हैं.

आइए जानते हैं अगले महीने आपके राज्य में बैंक कब और क्यों बंद रहेंगे (Bank Holidays in April 2023)
तारीखराज्यअवसर
1 अप्रैल 2023आईजॉल, चंडीगढ़, शिमला और शिलांग के अलावा सभी राज्यबैंकों की ओर से अपनी सालाना लेखाबंदी
2 अप्रैल 2023सभी राज्यरविवार
4 अप्रैल 2023अहमदाबाद, आईजॉल, कानपुर, कोलकाता, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, नई दिल्‍ली, नागपुर, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, मुंबई, रांची, रायपुर और लखनऊमहावीर जयंती
5 अप्रैल 2023हैदराबाद - तेलंगानाबाबू जगजीवन राम जयंती
7 अप्रैल 2023अहमदाबाद, अगरताला, गुवाहाटी, जम्मू, जयपुर, श्रीनगर और शिमला के अलावा सभी राज्यगुड फ्राइडे
8 अप्रैल 2023सभी राज्यदूसरा शनिवार
9 अप्रैल 2023सभी राज्यरविवार
14 अप्रैल 2023आईजॉल, नई दिल्‍ली, भोपाल, रायपुर, शिमला और शिलांग के अलावा सभी राज्यडॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती, बोहाग बिहू, चिराओबा, बैसाखी, तमिल नव वर्ष दिवस, महा बिसुभा संक्रांति, बीजू महोत्सव, बुइसू महोत्सव
15 अप्रैल 2023अगरतला, कोच्चि, कोलकाता, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और शिमलाविशु, बोहाग बिहू, हिमाचल दिवस, बंगाली नववर्ष दिवस (नववर्ष)
16 अप्रैल 2023सभी राज्यरविवार
18 अप्रैल 2023जम्मू और श्रीनगरशब-ए-क़द्र
21 अप्रैल 2023अगरतला, कोच्‍चि, जम्मू, तिरुवनंतपुरम और श्रीनगरईद-उल-फितर (रमजान ईद), गरिया पूजा, जुमत-उल-विदा
22 अप्रैल 2023सभी राज्यचौथा शनिवार
23 अप्रैल 2023सभी राज्यरविवार
30 अप्रैल 2023सभी राज्यरविवार
 
arrow down