होमपर्सनल फाइनेंसBank Holidays in February: अगले महीने कई दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in February: अगले महीने कई दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in February: अगले महीने कई दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट
Profile image

By Dimple Alawadhi  Jan 26, 2023 6:50:25 PM IST (Updated)

Bank Holidays list in February 2023: अगर आपको भी किसी जरूरी काम से बैंक जाना है तो पहले देख लें कि बैंक कहीं बंद तो नहीं है.

Bank Holidays list in February 2023: अगले महीने यानी फरवरी 2023 में बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे. ऐसे में ग्राहकों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. इसलिए अगर आपको बैंक का कोई भी काम निपटाना है तो पहले ही छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के अनुसार फरवरी 2023 में अलग- अलग राज्यों में बैंक चार दिनों कर बंद होंगे, लेकिन अगर हर महीने होने वाली दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियों को मिला लें, तो बैंकों की छुट्टियां 10 हो जाती हैं.

यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट (Bank Holidays list)
तारीख राज्य अवसर
5 फरवरी 2023सभी राज्यरविवार
11 फरवरी 2023सभी राज्यदूसरा शनिवार
12 फरवरी 2023सभी राज्यरविवार
15 फरवरी 2023इंफाललुई- नगाई- नी
18 फरवरी 2023अहमदाबाद, कानपुर, कोच्‍ची, जम्मू, तिरुवनंतपुरम, देहरादून, नागपुर, बेंगलुरु, बेलापुर, भुवनेश्वर, भोपाल, मुंबई, रांची, रायपुर, लखनऊ, श्रीनगर, शिमला, हैदराबाद - आंध्र प्रदेश, तेलंगानामहाशिवरात्रि (महा वड-14)/ शिवरात्रि
19 फरवरी 2023सभी राज्यरविवार
20 फरवरी 2023आईजॉलराज्य दिवस
21 फरवरी 2023गंगटोकलोसर
25 फरवरी 2023सभी राज्यचौथा शनिवार
26 फरवरी 2023सभी राज्यरविवार
ग्राहकों के पास क्या विकल्प?
बैंक बंद होने पर ग्राहकों को किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक बैंक हॉलिडे के दिन भी ग्राहकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखता है. इन दिनों नेट बैंकिंग (Net Banking) की सुविधा उपलब्ध रहती है इसलिए आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकती हैं. इसके साथ ही एटीएम (ATM) में भी पहले की ही तरह सुविधाएं मिलती रहेंगी. केंद्रीय बैंक की ओर से हर महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी की जाती है. आप इस लिस्ट को आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng