Bank Strike: बैंक हड़ताल की वजह से बैंक से जुड़े कामकाज पर गहरा असर पड़ सकता है. इस महीने बैंक से जुड़े काम निपटाने के लिए ग्राहकों के पास सिर्फ एक ही दिन है, यानी 27 जनवरी 2023 का.
Bank Strike:
अगर आपको भी आने वाले दिनों में बैंक का कोई जरूरी काम निपटाना है तो सावधान हो जाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस महीने के अंत में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाने वाले हैं. 1 फरवरी 2023 को पेश होने वाले बजट (Budget 2023) से पहले बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि यूनियन फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) की ओर से दो दिनों की बैंक स्ट्राइक की घोषणा की गई है. इसके अलावा महीने के चौथे शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद होंगे. इस तरह लगातार चार दिनों तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
बैंक बंद की पूरी लिस्ट (Bank Closed List)
एसबीआई ने किया अलर्ट
हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अलर्ट किया था कि यूनियन फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से दो दिनों की बैंक हड़ताल की वजह से बैंक की ब्रांच में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया था कि हमें भारतीय बैंक संघ (IBA) की ओर से सलाह दी गई है कि यूएफबीयू ने हड़ताल का नोटिस दिया है.
क्यों हड़ताल पर जा रहे हैं बैंक के कर्मचारी?
इस संदर्भ में एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने आईएएनएस को कहा था कि कईं पत्र भेजने के बाद भी हमारी मांगों पर भारतीय बैंक संघ की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. ऐसे में हम आंदोलन को फिर से शुरू कर रहे हैं और दो दिनों के लिए हड़ताल का आह्वान करने का निर्णय लिया गया है. बैंक कर्मचारी पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन अपडेशन, राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम (NPS) को खत्म करने, वेतन में बदलाव, आदि से जुड़ी मांगों के कारण हड़ताल पर जा रहे हैं.
क्या करें बैंक ग्राहक?
बैंक ग्राहकको को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि जिस दिन बैंक बंद होंगे, उस दिन ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. आप नेट बैंकिंग के जरिए भी अपने काम निपटा सकते हैं. इसके अलावा आप पहले की तरह एटीएम की सर्विस का भी फायदा उठा सकते हैं.