होमपर्सनल फाइनेंसबैंक कर्मचारियों को मिल सकता है हफ्ते में 2 दिन छुट्टी का तोहफा! जानिए कब से और क्या है प्लान

बैंक कर्मचारियों को मिल सकता है हफ्ते में 2 दिन छुट्टी का तोहफा! जानिए कब से और क्या है प्लान

बैंक कर्मचारियों को मिल सकता है हफ्ते में 2 दिन छुट्टी का तोहफा! जानिए कब से और क्या है प्लान
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 4, 2023 11:02:17 AM IST (Updated)

IBA और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एम्प्लॉइज (UFBEs) ने 5-डे वर्किंग के लिए सहमति व्यक्त की है. फिलहाल, बैंक कर्मचारियों को महीने में चार रविवार सहित दो शनिवार के दिन निश्चित अवकाश दिया जाता है. बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है. 

बैंक कर्मचारियों की हफ्ते में पांच दिन काम करने की लंबे समय से चली आ रही मांग अब जल्द ही स्वीकार की जा सकती है. CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय बैंक संघ (IBA) बैंक कर्मचारियों को हर हफ्ते दो दिन का निश्चित अवकाश देने पर विचार कर रहा है. लेकिन इस बीच यह कुछ नियमों और शर्तों के साथ आ सकता है. CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अगर हफ्ते में पांच दिन के कार्य का प्रावधान होता है तो प्रतिदिन काम की अवधि में 50 मिनट तक बढ़ाए जा सकते हैं.

IBA और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एम्प्लॉइज (UFBEs) ने 5-डे वर्किंग के लिए सहमति व्यक्त की है. फिलहाल, बैंक कर्मचारियों को महीने में चार रविवार सहित दो शनिवार के दिन निश्चित अवकाश दिया जाता है. बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है. 
सरकार को जारी करना होगा नोटिफिकेशन
CNBC आवाज़ को प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव एस नागराजन ने कहा कि सरकार को निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 के तहत सभी शनिवार को छुट्टियों के रूप में अधिसूचित करना होगा.
arrow down