होमपर्सनल फाइनेंसइनकम टैक्स रिफंड के SMS, ई-मेल से रहें सावधान, वरना खाली हो सकता हैं बैंक खाता

इनकम टैक्स रिफंड के SMS, ई-मेल से रहें सावधान, वरना खाली हो सकता हैं बैंक खाता

इनकम टैक्स रिफंड के SMS, ई-मेल से रहें सावधान, वरना खाली हो सकता हैं बैंक खाता
Profile image

By Alok Priyadarshi  Mar 6, 2023 4:27:22 PM IST (Updated)

इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर आज कल टैक्सपेयर्स के पास बड़े पैमाने पर फर्जी ईमेल आ रहे हैं. रिफंड लेने के चक्कर में अगर गलती से भी मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक कर दिया तो आप भी बड़ी साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं.

इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर आज कल टैक्सपेयर्स के पास बड़े पैमाने पर फर्जी ईमेल आ रहे हैं. रिफंड लेने के चक्कर में अगर गलती से भी मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक कर दिया तो आप भी बड़ी साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं. न सिर्फ इससे आपकी गोपनीय जानकारी चोरी हो सकती है बल्कि आपका बैंक खाता भी खाली हो सकता है.

आपके पास भी इनकम टैक्स विभाग से रिफंड लेने के लिए ऐसा कोई ई-मेल आता है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि साइबर ठग इनकम टैक्स विभाग में रजिस्टर्ड आपके ईमेल को लगातार निशाना बना रहे हैं. विभाग के आधिकारिक ई-मेल्स और बेवसाईट से मिलते जुलते नामों से आपको रिफंड लेने का लालच दिया जा रहा है और इसके लिए आपको लिंक पर क्लिक करके अपना डिटेल्स वेरिफाई करने को कहा जा रहा है.
साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि ये एक तरह का ट्रैप है. अगर कोई इसके जाल में फंस गया तो वह बड़ी ठगी का शिकार हो सकता है. टैक्स एक्सपर्ट मनोज पाहवा का कहना है कि सिर्फ ई मेल ही नहीं, आईटी रिफंड के फर्जी SMS और व्हाट्सअप के जरिए भी लोगों को फंसाने की कोशिश की जा रही है.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng