Personal Loan: लोन की जरूरत आज हर किसी को पड़ जाती है. कभी घर के लिए तो कभी पढ़ाई के लिए, हम अक्सर लोन लेते हैं. लेकिन लोन चुकाने के समय हमारे पसीने छूट जाते हैं. जानिए अपके लिए कौन सा लोन बेस्ट है.
Loan:
हमें अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन की आवश्यकता पड़ती ही है. आपको बिना किसी सिक्योरिटी के पर्सनल लोन (Personal Loan) मिल सकता है. लेकिन कई बार हम लोन की EMI या फिर उसके ब्याज दर को बिना जाने ही उसे ले लेते हैं और बाद में हमें उससे कई नुकसान भी हो जाते हैं. अगर आप भी लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो पहले ये जरूर जान लेना चाहिए कि बाजार में कितने तरह के पर्सनल लोन उपलब्ध हैं.
कितने तरह के होते हैं पर्सनल लोन? (Types Of Personal Loan)
ट्रैवल लोन (Travel Loan)
यह उन लोगों के लिए है जो ज्यादा ट्रैवल करना पसंद करते है. इसमें आप पूरी दुनिया में ट्रैवल कर सकते हैं और इसका भुगतान आप बाद में दे सकते हैं. ट्रैवल के समय खर्चा बैंक देती है. इस लोन में आपको ट्रैवल बीमा भी साथ ही मिलता है. इसका उद्देश्य ज्यादा सिक्योरिटी देना होता है.
घर की मरम्त के लिए (Home Renovation Loan)
घर बनाने के लिए तो हम लोन ले ही सकते हैं. इसके साथ ही अगर हमें घर की मरम्मत करनी हो तब भी लोन लिया जा सकता है. इसमें घर की मरम्मत, नया सामान, लेबर का खर्चा आदि शामिल है. इस में आप अपने घर को दोबोरा रिमॉडल कर सकते हैं.
पेंशन लोन (Pension Loan)
यह लोन रिटायर्ड कर्मचारी को दिया जाता है. इस लोन की विशेष योग्यता होती है. कई बैंक, इस लोन को विशेष पेंशन धारक को ही देता है. यहां पेंशन धारक को लोन चुकाने के लिए अपना पेंशन प्रूफ देना होता है. पेंशन धारक रोज के खर्चों, मेडिकल खर्चों के लिए पेंशन लोन लेता है.
शादी के लिए (Wedding Loan)
शादियों में काफी पैसा खर्च हो जाता है. इस बीच कई लोगों का बैंक अकाउंट भी खाली हो जाता है. शादी के कपड़े और डेकोरेशन से लेकर खानपान तक कई खर्चे आते हैं. अगर आपके पास इनमें से किसी भी खर्चे को पूरा करने के लिए पैसे नहीं हैं, तो पर्सनल लोन आपके काम आ सकता है.