Bharat Gaurav Tourist Train: ट्रेन में आधुनिक पेंट्री कार से यात्रियों को उनकी सीट पर ताजा पका हुआ शाकाहारी भोजन भी परोसा जाएगा।
केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan), अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) और जी किशन रेड्डी ने हाल ही में रेलवे से सफर करने वालों को बड़ी खुशखबरी दी. दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से श्री जगन्नाथ यात्रा, एक भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी गई है. इस टूरिस्ट ट्रेन का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से किया जा रहा है. ये स्पेशल ट्रेन घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की 'देखो अपना देश' रणनीति के अनुरूप है.
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन रूट मैप
ट्रेन आठ दिवसीय यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कुछ प्रमुख तीर्थ और विरासत स्थलों को कवर करेगी। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के रूट (Bharat Gaurav Tourist Train Route Map) की बात रें, तो इसका पहला पड़ाव वाराणसी, प्राचीन पवित्र शहर में है, जहां पर्यटक काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाट के साथ कॉरिडोर का दौरा करेंगे. यहां उन्हें 'आरती' देखने का अवसर मिलेगा.
वाराणसी के बाद ट्रेन झारखंड के जशीडीह रेलवे स्टेशन जाएगी और पर्यटक बैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन के लिए आगे बढ़ेंगे। इसके बाद ट्रेन पुरी के लिए रवाना होगी, जहां होटलों में दो रात ठहरने की व्यवस्था की गई है। पुरी में टूरिस्ट जगन्नाथ मंदिर (Jagannath temple), गोल्डन पुरी समुद्र तट, कोणार्क में सूर्य मंदिर और भुवनेश्वर के कई अन्य मंदिरों की यात्रा करेंगे। ट्रेन का आखिरी गंतव्य में विष्णुपद मंदिर के दर्शन करने का मौका मिलेगा.
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन टिकट की कीमत
आठ दिनों की यात्रा के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की टिकट की कीमत (Bharat Gaurav Tourist Train Ticket Price) प्रति व्यक्ति 17,655 रुपये से शुरू हो रही है. यात्री आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.irctc.co.in से ट्रेन के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.
First Published: IST