होमपर्सनल फाइनेंसAthiya-KL Rahul को शादी पर मिला 50 करोड़ का अपार्टमेंट, 1.64 करोड़ की Audi और ये सब, क्या इनपर लगेगा टैक्स?

Athiya-KL Rahul को शादी पर मिला 50 करोड़ का अपार्टमेंट, 1.64 करोड़ की Audi और ये सब, क्या इनपर लगेगा टैक्स?

Athiya-KL Rahul को शादी पर मिला 50 करोड़ का अपार्टमेंट, 1.64 करोड़ की Audi और ये सब, क्या इनपर लगेगा टैक्स?
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMJan 26, 2023 3:22:15 PM IST (Updated)

Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: अथिया शेट्टी 23 जनवरी 2023 को भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल के साथ शादी के बंधन में बंधी. शादी का फंक्शन खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्महाउस पर हुआ था.

टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. बॉलीवुड की अभिनेत्री और क्रिकेटर केएल राहुल को शादी के अवसर पर उनके परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों से बेशकीमती तोहफे मिले हैं. 'भाईजान' सलमान खान से लेकर जैकी श्रॉफ तक, हर किसी ने दोनों को महंगे तोहफे दिए.

शादी पर मिले बेशकीमती तोहफे
अथिया शेट्टी के पिता और बॉलीवुड के सुपर स्टार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने कथित तौर पर अपनी बेटी को मुंबई में 50 करोड़ रुपये का एक फैंसी अपार्टमेंट उपहार में दिया. सलमान खान (Salman Khan) ने अथिया को 1.64 करोड़ रुपये की ऑडी (Audi) कार गिफ्ट की है. साल 1997 में बॉर्डर और 2000 में रिफ्यूजी जैसी सुपरहिट फिल्मों में सुनील शेट्टी के साथ काम करने वाले जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने एक प्रसिद्ध स्विस लक्जरी घड़ी और ज्वैलरी ब्रांड चोपर्ड वॉचेज (Chopard Watches) से 30 लाख रुपये की घड़ी गिफ्टी की है. अभिनेता अर्जुन कपूर अथिया शेट्टी के करीबी दोस्त हैं. उन्होंने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये के हीरे का कंगन उपहार में दिया है.
कोहली और धोनी ने भी दिए महंगे तोहफे
सिर्फ बॉलीवुड के दिग्गजों ने ही नहीं, बल्कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी को उनके क्रिकेटर दोस्तों से भी काफी महंगे तोहफे मिले हैं. इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के पावरहाउस यानी विराट कोहली (Virat Kohli) भी शामिल हैं. उन्होंने राहुल को 2.17 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू (BMW) कार गिफ्ट की. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने राहुल को 80,00,000 रुपये की कावासाकी निंजा बाइक गिफ्ट में दी.
ये रकम टैक्सेबल है या फिर टैक्स फ्री?
ऐसे में अब सोशल मीडिया में सवाल उठ रहे हैं कि क्या इन महंगे तोहफों पर कोई टैक्स भी लगता है? इसका जवाब जानने के लिए CNBC- आवाज़ ने टैक्स एक्सपर्ट गौरी चड्ढा से बात की. उन्होंने बताया कि शादी के अवसर पर मिले तोहफों पर टैक्स नहीं लगता है, चाहे वह कितना भी महंगा क्यों ना हो.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng