होमपर्सनल फाइनेंससरकार ने कर दिया ऐलान, इस राज्य में युवाओं को हर महीने मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

सरकार ने कर दिया ऐलान, इस राज्य में युवाओं को हर महीने मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

सरकार ने कर दिया ऐलान, इस राज्य में युवाओं को हर महीने मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMJan 26, 2023 5:05:13 PM IST (Published)

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर छत्तीसगढ़ की सरकार ने राज्य के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेन ने बड़े ऐलान किए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

आज 26 जनवरी 2023 को भारत धूमदाम से 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में रहने वालों को बड़ी खुशखबरी मिली है. सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने गणतंत्र दिवस पर बड़ा ऐलान किया है. जगदलपुर के मंच से मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रहने वालों के लिए कई घोषणाएं की हैं. इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भूपेश बघेल ने बड़ा तोहफा दिया है.

बेरोजगारी भत्ते का ऐलान
सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य के बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) दिया जाएगा. इस बेरोजगारी भत्ते का भुगतान हर महीने किया जाएगा. मालूम हो कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) की ओर से भी बेरोजगारों के लिए भत्ते का वादा किया गया था. उन्होंने बताया कि अगले वित्त वर्ष यानी 2023-24 से बेरोजगार युवाओं को हर महीने बेरोजगारी भत्ते का भुगतान किया जाएगा.
सीएम बघेल ने दिए कई तोहफे
लालबाग परेड मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद लोगों को संबोधित करते समय बघेल ने कई और घोषणाएं की. उन्होंने ऐलान किया कि रायपुर विमानतल के करीब एरोसिटी बनाई जाएगी, महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए नई स्कीम्स शुरू की जाएंगी और निर्माण श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना भी शुरू की जाएगी.
मकान बनाने के लिए मिलेंगे इतने पैसे
इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि हवाई अड्डे में यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए और एरपोर्ट के क्षेत्र के कमर्शियल विकास और रोजगार सृजन करने के लिए रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport) के पास एयरोसिटी भी विकसित की जाएगी. छत्तीसगढ़ बिल्डिंग एवं अन्य निर्माण वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड में लगातार तीन साल रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिकों को अपना मकान बनाने के लिए 50,000 रुपये अनुदान देने की योजना लाई जाएगी. रोजगार और लोगों की इनकम बढ़ाने के लिए ग्रामीण उद्योग नीति भी बनाई जाएगी.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng