होमपर्सनल फाइनेंसकैंसिल होगा आपका भी Credit Card! जरूर रखें इन बातों का ध्यान

कैंसिल होगा आपका भी Credit Card! जरूर रखें इन बातों का ध्यान

कैंसिल होगा आपका भी Credit Card! जरूर रखें इन बातों का ध्यान
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 18, 2023 1:02:05 PM IST (Published)

Credit Card : अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें क्योंकि कुछ बातों का ध्यान ना रखने पर आपका कार्ड कैंसिल भी हो सकता है.

Credit Card एक आम फाइनेंशियल टूल बन गया है जिसका इस्तेमाल बहुत से लोग लेनदेन के लिए करते हैं. क्रेडिट कार्ड कैशलेस लेनदेन, रिवार्ड्स और अन्य लाभों की सुविधा प्रदान करते हैं. हालांकि, क्रेडिट कार्ड को जारी रखने के लिए कुछ पॉलिसी और शर्तें भी जारी की जाती हैं, जिनका ग्राहकों को पालन करना होता है. इन पॉलिसी का पालन न करने पर आपका क्रेडिट कार्ड कैंसिल किया जा सकता है.

देरी से की गई पेमेंट या उसमें चूक
पेमेंट में देरी या उसमें चूक क्रेडिट कार्ड कैंसलेशन के सबसे सामान्य कारणों में से एक है. क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला रेवेन्यू जेनरेट करने के लिए इस पर ब्याज और कुछ फीस चार्ज करते हैं. इस बीच देर से पेमेंट करने या इसे मिस होने पर कैश फ्लो प्रभावित होता है. यदि आप लगातार पेमेंट करने से चूकते हैं या देय तिथि के बाद पेमेंट करते हैं, तो लेंडर आपका क्रेडिट कार्ड कैंसिल कर सकता है. इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर भी नेगेटिव इफेक्ट पड़ सकता है. इस गलती से बचने के लिए, ऑटोमैटिक पेमेंट या रिमाइंडर सेट करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आप कभी भी कोई पेमेंट से न चूकें.
नियमों और शर्तों का पालन न करना
जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो आप क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले की तरफ से निर्धारित किए गए कुछ नियमों और शर्तों (एमआईटीसी) से सहमत होते हैं. यदि आप इन नियमों और शर्तों का उल्लंघन करते हैं, तो जारीकर्ता आपका कार्ड कैंसिल कर सकता है. इसमें अवैध या गैर-कानूनी गतिविधियों के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना शामिल हो सकता है जैसे जुआ, मनी लॉन्ड्रिंग, व्यापार लेनदेन के लिए व्यक्तिगत क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना या क्रेडिट कार्ड आवेदन पर गलत जानकारी प्रदान करना.
इस गलती से बचने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों और शर्तों को पढ़ें और समझें. अपने पर्सनल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल केवल निजी खर्चों के लिए करें और किसी भी व्यवसाय से संबंधित खर्च या सामान को दोबारा बेचने के लिए इसका उपयोग करने से बचें.
काफी समय से इस्तेमाल न करने पर
आरबीआई के लेटेस्ट दिशानिर्देशों के तहत, आपका बैंक आपके क्रेडिट कार्ड को कैंसिल कर सकता है अगर आपने उसका इस्तेमाल एक साल से नहीं किया है. इससे बचने के लिए आप हर बारह महीने में कम से कम एक बार अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल जरूर करें. भले ही वह छोटी खरीदारी के लिए ही क्यों न हो. यह यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपका कार्ड एक्टिव है, आप सदस्यता (Subscription) या बिल जैसे खर्चों के लिए ऑटोमैटिक पेमेंट सेट-अप कर सकते हैं.
क्रेडिट स्कोर या क्रेडिट रिपोर्ट में गिरावट
आपका Credit Score और क्रेडिट रिपोर्ट आपके फाइनेंशियल स्थिति की जानकारी देती हैं. यदि आपका क्रेडिट स्कोर काफी गिर जाता है या आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पर नेगेटिव पॉइंट्स हैं, तो आपका क्रेडिट कार्ड कैंसिल किया जा सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि आपका क्रेडिट स्कोर आपके फाइनेंस मैनेजमेंट और समय पर अपने बिलों का भुगतान करने की आपकी क्षमता का संकेत है.
इस गलती से बचने के लिए अपने क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट रिपोर्ट पर नियमित रूप से नजर रखें. अगर आपका क्रेडिट स्कोर नीचे आ रहा है तो उसे सुधारने का प्रयास करें.
क्रेडिट कार्ड लिमिट
क्रेडिट लिमिट आपके लिए उपलब्ध कुल क्रेडिट की तुलना में आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले क्रेडिट के प्रतिशत को बताता है. यदि आप लगातार अपनी उपलब्ध क्रेडिट लिमिट के 30 प्रतिशत से अधिक का इस्तेमाल करते हैं, तो जारीकर्ता आपका कार्ड कैंसिल कर सकता है. इस गलती से बचने के लिए अपने क्रेडिट उपयोग को अपनी क्रेडिट सीमा के 30 प्रतिशत से कम रखने का प्रयास करें.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng