एडलवाइस म्यूचुअल फंड्स और मिरे एसेट ने जानकारी दी है कि वो 27 मार्च से अपनी स्कीम फिर से खोलेंगी
अगर आप इंटरनेशनल फंड्स में निवेश करना चाहते हैं और विकसित देशों में मौजूदा अवसरों का फायदा उठाना चाहते हैं को अगले हफ्ते आपके पास दो मौके हैं. एडलवाइस म्यूचुअल फंड और मिरे एसेट अपने इंटरनेशनल फंड्स को सब्सक्रिप्शन और एकमुश्त ट्राजेक्शन के एक बार फिर से खोल रहे हैं.
कौन से फंड्स में मिल रहा है मौका
एडलवाइस म्यूचुअल फंड्स ने जानकारी दी है कि वो 27 मार्च से अपने सभी इंटरनेशनल फंड्स को सब्सक्रिप्शन के लिए खोलने जा रही है. फंड के मुताबिक जो स्कीम एकमुश्त या एक स्कीम से दूसरी स्कीम मे बदलाव के लिए फिर से खोली जा रही हैं उसमें एशियन इक्विटी ऑफशोर फंड, यूएस टेक इक्विटी एफओएफ, ग्रेटर चाइना इक्विटी एफओएफ, इमरर्जिंग मार्केट ऑपर्च्यूनिटिस एफओएफ, यूरोप डायनैमिक ऑफशोर इक्विटी, एमएससीआई इंडिया डोमेस्टिक और वर्ल्ड हेल्थकेयर 45 इंडेक्स फंड शामिल हैं.
मिरे एसेट ने भी जानकारी दी है कि वो 6 इंटरनेशनल फंड्स को एकमुश्त ट्रांजेक्शन के लिए 27 मार्च से एक बार फिर से खोलने जा रही है. वहीं मौजूदा एसआईपी में ये मौका 29 मार्च से मिलेगा.