होमपर्सनल फाइनेंसआपकी पेंशन से जुड़ी बड़ी खबर-EPFO जल्द जारी करेगा नया आदेश
personal finance | IST

आपकी पेंशन से जुड़ी बड़ी खबर-EPFO जल्द जारी करेगा नया आदेश

Mini

Pension Latest News in Hindi : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद EPS  यानी Employee Pension Scheme में बदलाव तो हो गया है. अब नौकरी करने वाले कर्मचारी को ज्यादा पेंशन पाने का विकल्प मिल गया है. लेकिन अभी भी कई सवालों के जवाब नौकरी करने वालों को नहीं मिले है.

अगर आसान शब्दों में कहें तो पेंशन फंड में योगदान बढ़ाने का विकल्प मिल गया है. वास्तविक बेसिक के आधार पर योगदान बढ़ेगा. मौजूदा समय में 15,000 बेसिक अधिकतम सीमा है. पिछले वर्षों का योगदान भी भरना होगा. हालांकि, अभी भी कई सवालों के जवाब नहीं आए है. इस पर खेतान एंड कंपनी के अंशुल प्रकाश का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब तक करीब 4 सर्कुलर आ चुके हैं. लेकिन अभी तक कई सवालों के जवाब नहीं मिले है.

अंशुल प्रकाश बताते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कई बातों का जिक्र था. जिन पर अभी तक EPFO की ओर से कोई भी स्पष्टीकरण नहीं आया है.
अगर बात करें कि पेंशन बढ़वाने का फॉर्मेट क्या होगा? किस फॉर्म में ऑप्शन दिया जाएगा यानी ऑनलाइन या ऑफलाइन. पुराने समय में जाकर कैसे आप अपना पुराना कॉन्ट्रीब्यूशन पे करेंगे?
अब क्या करें 
अंशुल प्रकाश कहते हैं इस पर नए सर्कुलर जल्द आने चाहिए. साथ ही, किसी भी नौकरीपेशा को एकदम कदम नहीं उठाना चाहिए. पहले पूरी तरह से समझ लें. उसी के बाद आगे बढ़े.
पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारी पेंशन (संशोधन) योजना 2014 को बरकरार रखा था, जिसके बाद रिटायरमेंट फंड बॉडी ने दिसंबर 2022 में अपने फील्ड अधिकारियों को ज्यादा पेंशन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. अब नए नियम के अनुसार आप कर्मचारी पेंशन योजना में अधिक राशि का योगदान कर सकते हैं लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि उच्च पेंशन का चयन करना ज्यादा फायदे का सौदा नहीं है
Tags
    next story
    CurrencyCommodities
    CompanyPriceChng%Chng