होमपर्सनल फाइनेंसटैक्स के नाम पर अब लोगों से ऐसे हो रहा है फ्रॉड, कैसे बच सकते हैं आप?

टैक्स के नाम पर अब लोगों से ऐसे हो रहा है फ्रॉड, कैसे बच सकते हैं आप?

टैक्स के नाम पर अब लोगों से ऐसे हो रहा है फ्रॉड, कैसे बच सकते हैं आप?
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 8, 2023 10:35:08 AM IST (Published)

Tax Fraud : साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए लोगों को ईमेल, एसएमएस और व्हाट्सएप मेसेज का जवाब देते समय सतर्क रहना चाहिए.

Tax Fraud :
भारत में साइबर क्रिमिनल टैक्स रिफंड देने का क्लेम करने वाले फर्जी ईमेल, एसएमएस और व्हाट्सएप मेसेज के जरिए टैक्सपेयर्स को निशाना बना रहे हैं. ऐसे में टैक्स एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि इन लिंक पर क्लिक करने से आपकी पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती है और आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.

कैसे हो रही है धोखाधड़ी?
भारत में टैक्सपेयर्स को बढ़ते साइबर फ्रॉड के मामलों के बारे में चेतावनी दी जा रही है. अपराधी नकली ईमेल, एसएमएस और व्हाट्सएप मेसेज के माध्यम से टैक्सपेयर्स को निशाना बना रहे हैं. मेसेज में इनकम टैक्स रिफंड (Income Tax Refund) का क्लेम किया जा रहा है. साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन लिंक्स पर क्लिक करने से आपकी प्रसनल डिटेल्स चोरी हो सकती हैं. अपराधी आधिकारिक आयकर विभाग की वेबसाइट से मिलती- जुलती ईमेल आईडी और वेबसाइट्स का उपयोग कर रहे हैं ताकि पीड़ितों को उनकी जानकारी वेरिफाई करने के लिए ट्रिक किया जा सके.
इस बात का रखें ध्यान
आपके लिए ईमेल के डोमेन नाम को सावधानी से चेक करना जरूरी है क्योंकि नकली ईमेल में स्पेलिंग की गलतियां या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट के गलत लगने वाले वेरिएंट होने की संभावना होती है.
arrow down