होमपर्सनल फाइनेंसFD पर सीनियर सिटीजन के लिए ये बैंक दे रहा है 8.85 फीसदी का रिटर्न

FD पर सीनियर सिटीजन के लिए ये बैंक दे रहा है 8.85 फीसदी का रिटर्न

FD पर सीनियर सिटीजन के लिए ये बैंक दे रहा है 8.85 फीसदी का रिटर्न
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMay 24, 2023 4:41:05 PM IST (Published)

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) ने प्रीमैच्योर विदड्रॉवल सुविधा के साथ 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दरों में बदलाव किया है.

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) ने प्रीमैच्योर विदड्रॉवल सुविधा के साथ 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दरों में बदलाव किया है. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार नई दरें 22 मई 2023 लागू हो गई हैं. नई दरें नई एफडी के साथ-साथ मौजूदा एफडी के रिन्यूबल के लिए भी लागू हैं.

बैंक की नई ब्याज दरें
बैंक 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4 फीसदी ब्याज दर और 46 से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. 91 और 180 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 181 और 364 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.50 फीसदी का रिटर्न दिया जा रहा है.
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 365-699 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए 7.75 फीसदी की ब्याज दर और 700 दिनों से 999 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए 8.00 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करता है. यह 1000 दिनों से 1500 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.25 फीसदी का रिटर्न ऑफर कर रहा है. बैंक 701 दिनों से लेकर पांच साल तक की एफडी पर 7.50 फीसदी की ब्याज दर देगा, जबकि 5 साल से अधिक की एफडी के लिए बैंक 7 फीसदी ब्याज ऑफर करेगा.
arrow down