FD Interest Rate : नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी के इस दौर में एफडी पर दरों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस साल एफडी दरें 5.5% से बढ़कर 7% तक जा चुकी है.
FD Rate: इस साल बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट दरों में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है. ये दरें 5.5% से बढ़कर 7% तक जा चुकी हैं. दरअसल, महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय बैंक यानी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी कर रहा है. ऐसे में ऊंचे ब्याज दरों के इस दौर में बैंक भी ग्राहकों को डिपॉजिट पर पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं. फिलहाल, PPF पर 7.1% का रिटर्न मिल रहा है. लेकिन, एक स्मॉल फाइनेंस बैंक ऐसा भी है, जो ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9% तक का रिटर्न दे रहा है.
हम बात कर रहे हैं Unity Small Finance Bank की. ये बैंक सीनियर सिटीजन एफडी अकाउंट होल्डर्स को आम डिपॉजिटर्स के मुकाबले 50 बेसिस प्वॉइंट यानी 0.50% से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. इस प्रकार सीनियर सिटीजन्स को इस बैंक में एफडी पर 9.5% तक का ब्याज मिल रहा है.
Unity Small Finance Bank की एफडी दरें
Unity Small Finance Bank की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, प्राइवेट सेक्टर का ये बैंक 181-201 दिनों की अवधि वाले एफडी पर 8.75% की दर से ब्याज दे रहा है. जबकि, 501 दिनों तक की अवधि वाले एफडी पर भी ये ब्याज दर 8.75% है. लेकिन, 1001 दिनों की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ये बैंक 9% की सालाना दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. एफडी पर 9% ब्याज दर का ये ऑफर आम ग्राहकों के लिए है.
अवधि | एफडी दर | सीनियर सिटीजन एफडी दर |
181-201 दिन | 8.75% | 9.25% |
501 दिन | 8.75% | 9.25% |
1001 दिन | 9% | 9.50% |
सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें
इसी तरह ये Unity Small Finance Bank सीनियर सिटीजन को इस स्कीम में 50 बेसिस प्वॉइंट ज्यादा दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. इसका मतलब है कि अगर कोई सीनियर सिटीजन इस बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट कराता है तो उन्हें 181-201 दिनों की एफडी पर 9.25% की दर से ब्याज मिलेगा. 501 दिनों की एफडी पर भी उन्हें इतना ही ब्याज देना होगा. इसके अलावा 1001 दिनों की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 9.50% की दर से ब्याज मिलेगा.
First Published: IST