Gold Price Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दर में धीमी बढ़ोतरी की उम्मीदों के चलते गोल्ड की कीमतें पिछले सेशन में नौ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर बुधवार को स्थिर रहीं.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दर में धीमी बढ़ोतरी की उम्मीदों के चलते गोल्ड की कीमतें पिछले सेशन में 9 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर बुधवार को स्थिर रहीं. स्पॉट गोल्ड 1936.39 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. कीमतें मंगलवार को अप्रैल 2022 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी. मंगलवार को रिकॉर्ड पर पहुंचने के बाद आज MCX पर सोना हल्की गिरावट के साथ ₹56918 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जबकि MCX पर चांदी के दाम ₹68333 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहे थे.
बजट में सरकार कम कर सकती है इम्पोर्ट ड्यूटी
खबरों के अनुसार सरकार आगामी बजट में गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती कर सकती हैं. अगर इम्पोर्ट ड्यूटी में यह कटौती की जाती है तो घरेलू मार्केट में सोने के कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार सोने की गैर-कानूनी शिपमेंट को रोकने के लिए सरकार इंपोर्ट ड्यूटी घटाने पर विचार कर रही है.
भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा इंपोर्टर
भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा इंपोर्टर है हालांकि सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से भारत में सोने की स्मगलिंग के मामले बढ़े हैं. इसी को देखते हुए सरकार सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 12.5% से घटाकर 10% करने पर विचार कर सकती है. इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में सोने के आयात में करीब 23% की कमी आी है.
भारत में पिछले चार महीनों में घरेलू कीमतों में लगभग ₹7,000 से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है.सोने को परंपरागत रूप से महंगाई के खिलाफ बचाव के रूप में माना जाता है क्योंकि इसका मूल्य असमान अर्थव्यवस्था में बढ़ता है. जानकारों के अनुसार इस बार अभी तक एशियाई मांग में मजबूती के संकेत नहीं दिख रहे हैं.
First Published: IST