New Pension Scheme: इसके साथ साथ पेंशन बढ़ाने के लिए एन्यूटी में ज्यादा निवेश संभव है. फिलहाल की बात करें तो कॉर्पस के 40% हिस्से का एन्यूटी में निवेश होता है.
सरकार न्यू पेंशन स्कीम को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है. CNBC Awaaz की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार मिनिमम गारंटीड रिटर्न देने पर विचार कर रही है. तय रिटर्न के मुताबिक पोस्ट रिटायरमेंट बेनेफिट दिया जा सकता है. ऐसा विचार किया जा रहा है कि ये कंट्रीब्यूशन 14% से ज्यादा बढ़ाया जा सकता है.
सरकार का प्लान है खजाने पर बिना बोझ डाले पेंशन स्कीम का कंट्रीब्यूशन बढ़ेगा.
इसके साथ साथ पेंशन बढ़ाने के लिए एन्यूटी में ज्यादा निवेश संभव है. फिलहाल की बात करें तो कॉर्पस के 40% हिस्से का एन्यूटी में निवेश होता है. इससे आखिरी वेतन का करीब 35% पेंशन मिलता है हालांकि मार्केट से लिंक होने पर इसकी गारंटी नहीं होती है.