सरकार इस बजट में मिडिल क्लास, छोटे मोटे काम करने वाले मजदूरों, छोटे कारोबारियों और रोजगार देने वाले सेक्टर के लिए बड़े ऐलान कर सकती है
आने वाला बजट मौजूदा सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है और संकेत हैं कि वित्त मंत्री आय और खर्च पर नजर रखते हुए आम लोगों के लिए बड़े ऐलान कर सकती हैं. इस बजट का एक बड़ा फोकस मिडिल क्लास पर रहने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री से लेकर वित्त मंत्री तक कई बार मिडिल क्लास के लिए कदम उठाए जाने बात कर चुके हैं. इसके साथ ही रोजगार बढ़ाने के लिए भी बड़े ऐलान संभव हैं, सीएनबीसी टीवी 18 को सूत्रों के हिसाब से जानकारी मिली है कि सरकार मिडिल क्लास को कई राहत दे सकती है. जानिए सूत्रों के मुताबिक ये ऐलान क्या हो रह सकते हैं.
क्या हो सकते हैं बजट के ऐलान
इंडस्ट्री के लिए हो सकते हैं कई ऐलान
इन बजट में सरकार का फोकस रोजगार बढ़ाने पर भी रहेगा, ऐसे में इंडस्ट्री के लिए ऐसे राहत उपायों को ऐलान हो सकता है जिससे रोजगार में बढ़ोतरी हो. वहीं छोटा मोटा काम करने वाले मजदूरों के लिए योजना का ऐलान हो सकता है जिसमें उन्हें कर्ज का प्रावधान शामिल हो सकता है, वहीं छोटे कारोबारियों के लिए आसान और सस्ते कर्ज को प्रोत्साहित करने के लिए कदम भी उठाए जा सकते हैं. इसके अलावा ऐसे सेक्टर जहां रोजगार की ज्यादा संभावनाएं हैं, के लिए पीएलआई जैसी स्कीम का ऐलान कर सकती हैं.