होमपर्सनल फाइनेंसबंद होने वाली है LIC की ये खास पेंशन स्कीम, इस तारीख तक ही कर सकते हैं अप्लाई

बंद होने वाली है LIC की ये खास पेंशन स्कीम, इस तारीख तक ही कर सकते हैं अप्लाई

बंद होने वाली है LIC की ये खास पेंशन स्कीम, इस तारीख तक ही कर सकते हैं अप्लाई
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 17, 2023 5:21:47 PM IST (Published)

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) एक पेंशन योजना है. इसे 2017 में लॉन्च किया गया था.

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana:
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में सीनियर सिटीजन को सरकार की ओर से पेंशन दी जाती है. इसका उद्देश्य रिटायरमेंट के बाद बुजुर्गों को आर्थिक सहायता पहुंचाना है. इस स्कीम के लिए आप इसी महीने तक यानी 31 मार्च 2023 तक ही आवेदन कर सकते हैं. इसकी खास बात ये है कि पेंशन धारक को पेंशन के लिए मासिक, तिमाही, साल में दो बार और सालाना वार्षिक में से किसी एक विकल्प को चुनने का ऑप्शन मिलता है. पॉलिसी के 10 साल पूरे होने के बाद पेंशन मिलनी शुरू होती है.

जानें कितना निवेश करने पर कितनी मिलेगी पेंशन
साल 2018 की यूनियन कैबिनेट मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना कि निवेश राशि को बढ़ाने की घोषणा की थी. अब इसमें 7.5 लाख से 15 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है. सालाना 1,56,658 रुपए निवेश करने पर 12,000 रुपए तक की पेंशन मिलेगी, वहीं हर महीने 1,000 रुपए की पेंशन के लिए 1,62,162 तक का निवेश करना होगा.
इस स्कीम में पेंशन रेट 7.40 फीसदी से 7.66 फीसदी सालाना है. मोड ऑफ पेंशन पेमेंट के आधार पर ही ब्याज मिलता है. मासिक, तिमाही पर 7.45 फीसदी, और साल में दो बार वाले विकल्प पर 7.52 फीसदी का ब्याज दिया जाता है.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के फीचर्स (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Features)
  • आपको कोई मेडिकल जांच करवाने की जरूरत नहीं है .
  • स्कीम के 3 साल पूरे होने पर आप लोन भी ले सकते हैं. ये लोन पॉलिसी खरीदने की राशि का 75 फीसदी होता है.
  • खुद या पति-पत्नी की गंभीर बीमारी पर पॉलिसी से समय से पहले भी बाहर निकला जा सकता है. हालांकि ऐसे मामलों में पॉलिसी खरीदने की राशि का 98 फीसदी सरेंडर करना होता है.
  • क्या है पूरा प्लान
    • इस योजना में 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग शामिल हो सकते हैं.
    • इस योजना में 10 साल पूरे होने के बाद पॉलिसी को खरीद राशि के साथ रिटर्न किया जाता है.
    • पॉलिसी के10 साल के बीच में अगर पेंशनभोगी की मृत्यु हो जाती है, तब पेंशन का खरीद मूल्य नॉमनी को वापस कर दिया जाता है.
    • ये स्कीम सिर्फ भारतीयों के लिए ही है.
    • arrow down
      CurrencyCommodities
      CompanyPriceChng%Chng