होमपर्सनल फाइनेंसNFO: सरकारी बैंकों की ग्रोथ का उठाएं फायदा, सिर्फ 1000 रुपये से शुरू करें निवेश, पढ़ें पूरी जानकारी

NFO: सरकारी बैंकों की ग्रोथ का उठाएं फायदा, सिर्फ 1000 रुपये से शुरू करें निवेश, पढ़ें पूरी जानकारी

NFO: सरकारी बैंकों की ग्रोथ का उठाएं फायदा, सिर्फ 1000 रुपये से शुरू करें निवेश, पढ़ें पूरी जानकारी
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 13, 2023 8:49:22 PM IST (Updated)

फंड ने कहा है कि बढ़त के बावजूद अभी भी सरकारी बैंक रिटर्न के मामले में निजी बैंकों से पीछे हैं इसलिए आगे ग्रोथ की उम्मीद बनी हुई है

सरकारी नीतियों और रिजर्व बैंक के सख्त कदमों की वजह से देश के सरकारी बैंकों की स्थिति मजबूत होती जा रही है और निवेशकों का धीरे धीरे बैंकों पर भरोसा बढ़ रहा है. अगर आप भी सरकारी बैंकों की ग्रोथ में हिस्सेदार बनना चाहते हैं तो आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल आपके लिए इसका एक मौका लेकर आया है. जानिए क्या है मौका और आप इसका कैसे फायदा उठा सकते हैं.

क्या है नया फंड ऑफर ?
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने निफ्टी पीएसयू बैंक ईटीएफ लॉन्च किया है. यह फंड एक ओपन एंडेड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है जो कि निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स को ट्रैक करता है. ये ईटीएफ 12 सरकारी बैंकों के प्रदर्शन के आधार पर काम करता है. आप सिर्फ 1000 रुपये के साथ निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. एनएफओ 13 मार्च से खुल गया है और आप  15 मार्च तक एनएफओ में हिस्सा ले सकते हैं.
सरकारी बैंकों में निवेश क्यों
आईसीआईसीआई प्रू एएमसी के इनवेस्टमेंट स्ट्रेटजी प्रमुख चिंतन हरिया के मुताबिक पिछले दशक के दौरान सरकारी बैंकों में कई बड़े बदलाव किए गए हैं जिनसे उनकी क्षमता बेहतर हुई है. इसी वजह सरकारी बैंकों के प्रदर्शन में सुधार दर्ज हुए हैं. इस सुधार का असर बाजार में भी देखने को मिला है. साल 2022 में सरकारी बैंकों के स्टॉक्स मे तेज बढ़त देखने को मिली थी.  फंड हाउस के मुताबिक सुधारों की वजह से बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है जिससे रिटर्न बेहतर हो सकते हैं. वहीं फंड ने कहा है कि बढ़त के बावजूद अभी भी सरकारी बैंक रिटर्न के मामले में निजी बैंकों से पीछे हैं इसलिए आगे ग्रोथ की उम्मीद बनी हुई है.
arrow down