होमपर्सनल फाइनेंसइनकम टैक्स ने टैक्सपेयर्स के लिए लॉन्च किया मोबाइल ऐप AIS, जानिए क्या होगा फायदा

इनकम टैक्स ने टैक्सपेयर्स के लिए लॉन्च किया मोबाइल ऐप AIS, जानिए क्या होगा फायदा

इनकम टैक्स ने टैक्सपेयर्स के लिए लॉन्च किया मोबाइल ऐप AIS, जानिए क्या होगा फायदा
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 23, 2023 9:49:47 AM IST (Published)

इनकम टैक्स विभाग ने एनुअल इन्फॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) या टैक्सपेयर इन्फॉर्मेशन समरी (TIS) में उपलब्ध जानकारी को देखने के लिए टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए AIS फॉर टैक्सपेयर नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है

इनकम टैक्स विभाग ने एनुअल इन्फॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) या टैक्सपेयर इन्फॉर्मेशन समरी (TIS) में उपलब्ध जानकारी को देखने के लिए टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए AIS फॉर टैक्सपेयर नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. टैक्सपेयर के लिए एआईएस इनकम टैक्स विभाग द्वारा एक मोबाइल एप्लिकेशन है, और Google Play और ऐप स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है.

टैक्सपेयर से संबंधित विभिन्न स्रोतों से एकत्र की गई जानकारी को प्रदर्शित करते हुए टैक्सपेयर को एआईएस/टीआईएस का व्यापक कॉम्प्रिहेंसिव व्यू प्रदान करने के उद्देश्य से ऐप को डेवलप किया गया है.
ये जानकारी उपलब्ध होगी
टेक्सपेयर्स सोर्स पर टैक्स कटौती (TDS), सोर्स पर टैक्स कलेक्शन (TCS), इंटरेस्ट, डिविडेंड, शेयर लेनदेन, टैक्स भुगतान, आयकर रिफंड और अन्य जानकारी यानी GST डेटा और अन्य जानकारी देखने के लिए मोबाइल ऐप का इस कर सकते हैं.
arrow down