सैलरी के जरिए आय पाने वाले करदाताओं की सैलरी से अनुमान से ज्यादा टीडीएस कटने की कई वजह होती हैं. हालांकि आप इस टैक्स को वापस पा सकते हैं
अगले कुछ दिनों में आपकी मार्च महीने की सैलरी आ जाएगी, यानि इस वित्त वर्ष की आखिरी सैलरी, इस सैलरी पर अधिकांश नौकरी करने वालों की नजर होती है क्योंकि मार्च में आने वाली सैलरी से टैक्स की कटौती होती है और कई बार ऐसा होता है कि लोगों की सैलरी इतनी कट जाती है कि उनके खर्चे प्रभावित होने लगते हैं. वहीं उन्हें समझ में नहीं आता ही उनकी सैलरी कैसे कटी है.
अगर आपकी सैलरी आपके अनुमानों से ज्यादा कटी है और आपको समझ में नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों हुआ है और साथ ही आप नहीं जानते कि आपको ये पैसा वापस कैसे मिलेगा तो हम आपको इन सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं.
#TaxGuru। कटकर आ सकती है मार्च की सैलरी, कैसे पाएं सैलरी वापस?@RoyLakshman @gauri_chadha #incometax #Tax #Salary pic.twitter.com/jY4ufAnQ6l
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) March 25, 2023
क्यों कट सकती है अनुमान से ज्यादा सैलरी
टैक्स एक्सपर्ट गौरी चड्ढा ने जानकारी दी कि अनुमान से ज्यादा कटौती के लिए दो वजहें होती हैं. पहली जो आम वजह होती हैं कि आपने निवेश तो किया है लेकिन आपने उसे बताया नहीं है. यानि दी जाने वाली डिक्लियरेशन में उसकी जानकारी नहीं दी है.