होमपर्सनल फाइनेंसIncome Tax: मार्च में आपकी सैलरी में हो सकती है बड़ी कटौती, जानिए क्यों? ये है वापस पाने का तरीका

Income Tax: मार्च में आपकी सैलरी में हो सकती है बड़ी कटौती, जानिए क्यों? ये है वापस पाने का तरीका

Income Tax: मार्च में आपकी सैलरी में हो सकती है बड़ी कटौती, जानिए क्यों? ये है वापस पाने का तरीका
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 27, 2023 7:41:32 AM IST (Updated)

सैलरी के जरिए आय पाने वाले करदाताओं की सैलरी से अनुमान से ज्यादा टीडीएस कटने की कई वजह होती हैं. हालांकि आप इस टैक्स को वापस पा सकते हैं

अगले कुछ दिनों में आपकी मार्च महीने की सैलरी आ जाएगी, यानि इस वित्त वर्ष की आखिरी सैलरी, इस सैलरी पर अधिकांश नौकरी करने वालों की नजर होती है क्योंकि मार्च में आने वाली सैलरी से टैक्स की कटौती होती है और कई बार ऐसा होता है कि लोगों की सैलरी इतनी कट जाती है कि उनके खर्चे प्रभावित होने लगते हैं. वहीं उन्हें समझ में नहीं आता ही उनकी सैलरी कैसे कटी है.

अगर आपकी सैलरी आपके अनुमानों से ज्यादा कटी है और आपको समझ में नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों हुआ है और साथ ही आप नहीं जानते कि आपको ये पैसा वापस कैसे मिलेगा तो हम आपको इन सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं.
क्यों कट सकती है अनुमान से ज्यादा सैलरी
टैक्स एक्सपर्ट गौरी चड्ढा ने जानकारी दी कि अनुमान से ज्यादा कटौती के लिए दो वजहें होती हैं. पहली जो आम वजह होती हैं कि आपने निवेश तो किया है लेकिन आपने उसे बताया नहीं है. यानि दी जाने वाली डिक्लियरेशन में उसकी जानकारी नहीं दी है.
arrow down