ITR Form: आयकर विभाग की ओर से ITR-1 और ITR-4 फॉर्म को एनेबल कर दिया गया है.
ITR Form:
25 अप्रैल 2023 को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फॉर्म 1 और 4 को जारी करने के बाद आयकर विभाग ने अब आईटीआर -1 और 4 फॉर्म को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए हैं. आयकर वेबसाइट के अनुसार, 'आयकर रिटर्न फॉर्म ITR 1 और ITR 4 पोर्टल पर ऑनलाइन मोड में प्रीफिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध हैं.'
ई-फाइलिंग वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आईटीआर फॉर्म पहले से भरे हुए डेटा (Pre-filled data) जैसे वेतन (फॉर्म 16 में लिखा हुआ), बचत खाते से ब्याज आय, फिक्स्ड डिपॉजिट्स आदि के साथ आते हैं. ऑनलाइन फॉर्म एक्सेल यूटिलिटी से अलग हैं, क्योंकि एक्सेल यूटिलिटी में टैक्सपेयर को फॉर्म डाउनलोड करना होता है, जरूरी जानकारी के साथ फॉर्म भरना होता है और फिर उसे ई-फाइलिंग वेबसाइट पर अपलोड करना होता है.
अब आसान है इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना
ऑनलाइन आईटीआर फॉर्म लोगों के लिए अपना आयकर रिटर्न दाखिल करना आसान बनाता है. क्योंकि उन्हें केवल ऑनलाइन फॉर्म में उपलब्ध डेटा को उनके पास मौजूद डाक्यूमेंट्स के साथ क्रॉस-चेक करने की जरूरत होती है. इसके अलावा यह सुनिश्चित करने के लिए है कि आयकर विभाग के पास उपलब्ध डेटा टैक्सपेयर के डेटा के समान है. इसलिए टैक्सपेयर को अपनी जानकारी एनुअल इनफार्मेशन स्टेटमेंट (AIS) और फॉर्म 26AS के साथ भी क्रॉस-चेक करनी चाहिए.