होमपर्सनल फाइनेंसआपसे क्या चाहता है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट? 5 पॉइंट्स में जानिए

आपसे क्या चाहता है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट? 5 पॉइंट्स में जानिए

आपसे क्या चाहता है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट? 5 पॉइंट्स में जानिए
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 25, 2023 6:07:34 PM IST (Updated)

Income Tax Department: देश में सभी तरह के टैक्स को इकट्ठा करने की जिम्मेदारी इनकम टैक्स विभाग की होती है. जानें विभाग टैक्सपेयर्स से किन चीजों की उम्मीद करता है.

Income Tax Department:
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वित्त मंत्रालय के रेवन्यू डिपार्टमेंट का हिस्सा है. इस विभाग की जिम्मेदारी होती है कि वह भारत के डायरेक्ट टैक्स कानून को सही से लागू करे. इस कानून में इनकम टैक्स अधिनियम भी शामिल है. कॉरपोरेट टैक्स (Corporate Tax), इनकम टैक्स, और बाकी टैक्स जैसे प्रॉपर्टी टैक्स को इकट्ठा करने की जिम्मेदारी भी इसी विभाग की होती है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्स ऑडिट भी करता है और टैक्स चोरी के मामलों की जांच करता है. यह टैक्स चोरी पर कानूनी कार्यवाई भी करता है. डिपार्टमेंट के पास देश भर में ऑफिस और कर्मचारियों का एक बड़ा नेटवर्क है. टैक्सपेयर्स अपना टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) ऑनलाइन या ऑफिस दोनों तरीकों में जमा कर सकते हैं.
आपसे क्या चाहता है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट?
  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के चार्टर के अनुसार, टैक्सपेयर्स को टैक्स कानून के तहत ही काम करना चाहिए.
  • जरूरत पड़ने पर टैक्सपेयर डिपार्टमेंट से बेझिझक मदद मांग सकते हैं.
  • टैक्सपेयर टैक्स कानून के अनुसार जरूरी और सही रिकॉर्ड ही रखें. डिपार्टमेंट को भी इसकी सही जानकारी दें.
  • टैक्सपेयर्स को पता होना चाहिए कि उसका रिप्रिजेंटेटिव कौन सी जानकारी डिपार्टमेंट को दे रहा है.
  • टैक्सपेयर को टैक्स कानून के अनुसार सही समय पर टैक्स का भुगतान करना चाहिए.
  • arrow down

    फोटो गैलरी

    View All
    CurrencyCommodities
    CompanyPriceChng%Chng