1 अप्रैल से देश में बहुत कुछ बदल रहा है. नए कारोबारी साल से रोजाना इस्तेमाल होने वाले कुछ घरेलू सामान सस्ते हो जाएंगी, वहीं कुछ सामानों की कीमत बढ़ जाएगी.
कारोबरी साल 2023-24 की शुरुआत 1 अप्रैल से होने वाली है. नए साल से देश में कई नियम बदल जाएंगे. अप्रैल से हर रोज इस्तेमाल होने वाले कुछ प्रोडक्ट्स की कीमत बढ़ने वाली हैं, वहीं कुछ की कीमत में कटौती भी होगी. दरअसल बजट 2023 में सरकार की ओर से कई सामानों की कस्टम ड्यूटी को बढ़ाया गया था. इसके साथ ही कुछ सामानों के लिए इसे कम भी किया गया था. इसका सीधा असर इनकी कीमत पर पड़ेगा.
इन सामानों की बढ़ेगी इम्पोर्ट ड्यूटी
केंद्र सरकार ने डोमेस्टिक इंडस्टरी को बढ़ावा देने के लिए इम्पोर्ट ड्यूटी को बढ़ाया है. अगले महीने से प्राइवेट एयरक्राफ्ट, हेलिकॉप्टर, हाई- एंड-इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वैलरी, हाई-ग्लोस पेपर और विटामिन के दाम बढ़ सकते हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट 2023 को पेश करते समय यह घोषणा की थी कि 1 अप्रैल से कई सामान महंगे हो जाएंगे. जैसे इलेक्ट्रिक चिमनी और गोल्ड- प्लैटिनम की कीमत को बढ़ा दिया जाएगा.
इन सामानों पर कम लगेगा कस्टम टैक्स
सरकार कपड़े, फ्रोजन Mussels, फ्रोजन Squid, हींग (Asafoetida) और कोको बीन्स पर लग रहे कस्टम टैक्स को कम कर रही है. इसी के साथ बजट में बताया गया था कि असेटिक एसिड, कट एंड पॉलिश्ड डायमंड, पैट्रोलियम प्रोडक्ट में इस्तेमाल होने वाले कैमिकल और मोबाइल के कैमरा लेंस पर भी कस्टम टैक्स कम लगेगा.