होमपर्सनल फाइनेंसMutual Funds: फंड हाउस ने बढ़ाया डेट स्कीम पर जोर, जानिए क्या है वजह?

Mutual Funds: फंड हाउस ने बढ़ाया डेट स्कीम पर जोर, जानिए क्या है वजह?

Mutual Funds: फंड हाउस ने बढ़ाया डेट स्कीम पर जोर, जानिए क्या है वजह?
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 27, 2023 5:03:41 PM IST (Updated)

शुक्रवार को लोकसभा में पास हुए फाइनेंस बिल 2023 के अनुसार 35 प्रतिशत से कम घरेलू इक्विटी में हिस्सेदारी वाले फंड्स पर नियमों में बदलाव किया गया है.

फिलहाल म्यूचुअल फंड हाउस वित्त वर्ष के आखिरी हफ्ते में काफी व्यस्त हैं. उनका जोर ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को डेट और इंटरनेशनल फंड्स में शामिल करने पर है. दरअसल अप्रैल के पहले दिन से म्यूचुअल फंड्स पर टैक्स को लेकर नए नियम लागू होने जा रहे हैं. इससे डेट फंड्स में निवेश उतना आकर्षक नहीं रह जाएगा. इसी वजह से म्यूचुअल फंड्स नए नियमों के लागू होने से पहले ज्यादा से ज्यादा निवेश इन स्कीम्स के लिए जुटाने की कोशिश में हैं.

 
 
इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक फंड हाउस एचएनआई के साथ अपनी मुलाकात कर रहे हैं जिससे वो पहली अप्रैल से पहले डेट फंड्स में लंबी अवधि का निवेश कर सकें. इसके अलावा म्यूचुअल फंड्स कोशिश कर रहे हैं कि वो पहली अप्रैल से पहले ही इंटरनेशनल फंड्स का एयूएम बढ़ा सकें. दरअसल पहली अप्रैल से टैक्स नए नियम लागू होने वाले हैं जिनका असर डेट फंड और इंटरनेशनल फंड्स के निवेशकों पर देखने को मिलेगा.
 
arrow down