होमपर्सनल फाइनेंसम्यूचुअल फंड नॉमिनी को लेकर आई बड़ी खबर- लास्ट डेट 31 मार्च से बढ़कर अब इस तारीख तक हुई

म्यूचुअल फंड नॉमिनी को लेकर आई बड़ी खबर- लास्ट डेट 31 मार्च से बढ़कर अब इस तारीख तक हुई

म्यूचुअल फंड नॉमिनी को लेकर आई बड़ी खबर- लास्ट डेट 31 मार्च से बढ़कर अब इस तारीख तक हुई
Profile image

By Ankit Tyagi  Mar 28, 2023 7:13:33 PM IST (Updated)

Mutual fund nominee last date news: अगर आपने भी म्यूचुअल फंड में निवेश किया है या निवेश करने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की है.

अगर आपने अभी तक अपनी म्युचू्अल फंड खाते में नॉमनी को नहीं जोड़ा तो अब टेंशन की जरुरत नहीं है. क्योंकि इसकी अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है. इसकी तारीख को 31 मार्च 2023 से आगे बढ़ा दिया गया है.मौजूदा निवेशक, जिन्होंने पहले ही नॉमिनी की जानकारी दे दिया है, उन्हें नामिनेशन की डिटेल फिर से भरने की कोई जरूरत नहीं है.

नॉमिनी का नाम देने की लास्ट अब?  
इसकी तारीख को 31 मार्च 2023 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2023 कर दिया गया है.
नॉमिनी के बारे में जानिए? प्रॉपर्टी या जहां भी आप अपना पैसा निवेश करते हैं. तो आपको एक नॉमिनी बनाना होता है.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng