होमपर्सनल फाइनेंसअपना बिजनेस शुरू करना है और नहीं है पैसे? बिल्कुल ना हों परेशान, खुद सरकार करेगी आपकी मदद

अपना बिजनेस शुरू करना है और नहीं है पैसे? बिल्कुल ना हों परेशान, खुद सरकार करेगी आपकी मदद

अपना बिजनेस शुरू करना है और नहीं है पैसे? बिल्कुल ना हों परेशान, खुद सरकार करेगी आपकी मदद
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 18, 2023 10:23:01 AM IST (Published)

Pradhan Mantri MUDRA Yojana : सरकार ने लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है. इनमें से एक स्कीम ऐसी भी है जिससे लोग बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.

Pradhan Mantri MUDRA Yojana :
8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) स्कीम को लॉन्च किया था. इस योजना में सरकार अपना बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन देती है. इस योजना को तीन स्टेज शिशु (Shishu), किशोर (Kishor), तरुण (Tarun) में बांटा गया है.

कहां से कर सकते हैं अप्लाई?
इस लोन को कमर्शियल, छोटे फाइनेंस बैंक, रीजनल रूरल बैंक (Regional Rural Bank), कोऑपरेटिव बैंक, MFIs, और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) देते हैं. अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो मुद्रा लोन के लिए इन जगहों पर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके उपलब्ध हैं.
किसको कितना मिलता है लोन?
  • शिशु के तहत 50,000 रुपए तक का लोन दिया जाता है.
  • किशोर में 50,000 रुपए से 5 लाख रुपए .तक का लोन दिया जाता है.
  • तरुण के तहत 5 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है.
  • कितनी लगेगी प्रोसेसिंग फीस?
    शिशु और किशोर के तहत मुद्रा लोन में कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं है. यानी अगर आप इस स्कीम के तहत 5 लाख रुपए तक का लोन लेते हैं, तो प्रोसेसिंग फीस शून्य है. हालांकि 5 लाख से ज्यादा के लोन पर आपको राशि के 0.50 फीसदी के साथ में टैक्स भी देना होगा.
    क्या हैं नियम और शर्तें?
    • मुद्रा योजना में मिल रहे लोन की गारंटी क्रेडिट गारंटी फॉर माइक्रो यूनिट (CGFMU) के तहत दी जाती है. इसे नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी (NCGTC) से उपलब्ध करवाया जाता है.
    • गारंटी सिर्फ 5 साल के लिए ही होती है. लोन को चुकाने के लिए 5 साल का समय होता है.
    • लोन की जानकारी आपको इस पोर्टल (www.udyamimitra.in) पर मिल जाएगी. इस वेबसाइट को अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग इन कर सकते हैं.
    • MUDRA RuPay Card आपको सभी ब्रांच से मिल जाएगा.
    • arrow down
      CurrencyCommodities
      CompanyPriceChng%Chng