होमपर्सनल फाइनेंसExclusive: Ujjwala Yojana पर बड़ा अपडेट, जल्द जारी हो सकती है सब्सिडी

Exclusive: Ujjwala Yojana पर बड़ा अपडेट, जल्द जारी हो सकती है सब्सिडी

Exclusive: Ujjwala Yojana पर बड़ा अपडेट, जल्द जारी हो सकती है सब्सिडी
Profile image

By Alok Priyadarshi  Mar 23, 2023 4:28:14 PM IST (Published)

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सरकार की ओर से शुरू की गई सबसे सफल स्कीम में से एक है, जिससे करोड़ों लोगों को फायदा हुआ है.

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana:
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना केंद्र सरकार की सबसे सफल स्कीम में से एक है. इससे जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. तेल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) को जल्द हो उज्जवला स्कीम की बकाया सब्सिडी जारी हो सकती है. इस संदर्भ में पेट्रोलियम मंत्रालय ने पिछले हफ्ते ही करीब 6000 करोड़ रुपए की मांग वित्त मंत्रालय को भेजी है.

वित्त मंत्रालय कर रहा है विचार
सीएनबीसी आवाज़ को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार अब वित्त मंत्रालय सब्सिडी जारी करने को लेकर विचार कर रहा है. बकाया सब्सिडी साल 2022-23 के लिए होगी. मालूम हो कि उज्जवला स्कीम (Ujjwala scheme) में सरकार 12 घरेलू सिलेंडर तक 200 रुपए की सब्सिडी देती है.
क्या है उज्जवला योजना?
मई 2016 में पेट्रोलियम और नैचुरल गैस मंत्रालय ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना पेश की थी. इसका उद्देश्य ग्रामीण और पिछड़े लोगों को क्लीन कुकिंग फ्यूल जैसे एलरपीजी (LPG) मुहैया कराना है, जो पुराने कुकिंग फ्यूल जैसे फायरवुड, कोल, आदि का इस्तेमाल करते हैं. इन तरीकों का इस्तेमाल करने से सेहत पर असर पड़ता है और साथ ही यह वातावरण के लिए भी ठीक नहीं है.
arrow down