होमपर्सनल फाइनेंसRBI की बड़ी कार्रवाई, RBL बैंक पर लगाया करोड़ों रुपये का जुर्माना

RBI की बड़ी कार्रवाई, RBL बैंक पर लगाया करोड़ों रुपये का जुर्माना

RBI की बड़ी कार्रवाई, RBL बैंक पर लगाया करोड़ों रुपये का जुर्माना
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 20, 2023 7:20:21 PM IST (Updated)

RBI ने एक बड़े निजी बैंक पर कार्रवाई की है. RBI ने नियमों के उल्लंघन के आरोप में RBL बैंक पर जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना 2.27 करोड़ रुपये का है. आइए जानते हैं कि किन नियमों के उल्लंघन के चलते बैंक पर ये जुर्माना लगा है?

RBI ने एक निजी बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. RBI ने नियमों के उल्लंघन के आरोप में RBL पर जुर्माना लगाया है. RBI ने 2.27 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. RBI के मुताबिक ये जुर्माना रेगुलेटरी कंप्लायंस नियमों के उल्लंघन की वजह से लगाया गया है.

इससे पहले RBI ने नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के नियमों का पालन नहीं करने पर HDFC पर जुर्माना लगाया था. RBI ने HDFC पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. RBI ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के निरीक्षण से पता चला है कि कंपनी 2019-20 की अवधि के दौरान कुछ जमाकर्ताओं की मैच्योर डिपॉजिट्स को ऐसे जमाकर्ताओं के नामित बैंक खातों में ट्रांसफर करने में नाकाम रही है. RBI कहना है कि यह कार्रवाई रेगुलेटरी कंप्लायंस में कमियों को लेकर की गई है.
RBI तय करेगी दिशा निर्देश
हाल में खबर आई थी कि RBI जल्द ही ही लोन पर लगने वाले जुर्माने या दंड के तौर पर ली जाने वाली ब्याज में अधिक पारदिर्शता लाने के लिए नए दिशानिर्देश जारी कर सकता है. इसके लिए RBI की ओर से ड्राफ्ट जारी किया जाएगा.
arrow down