होमपर्सनल फाइनेंसSBI Dividend Yield Fund NFO : पैसा लगाने से पहले जानिए सबकुछ
personal finance | IST

SBI Dividend Yield Fund NFO : पैसा लगाने से पहले जानिए सबकुछ

Mini

SBI Dividend Yield Fund NFO : SBI का एक फंड डिविडेंड यील्ड खुला हुआ है. इस पर विस्तार से जानकारी देने के लिए इसी फंड के मैनेजर आए है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं.

कंपनी का कुल मुनाफे में निवेशकों को दिया गया हिस्सा डिविडेंड कहलाता है. डिविडेंड प्रति शेयर के हिसाब से दिया जाता है यानी जिस निवेशक के पास जितने अधिक शेयर होंगे उसकी डिविडेंड रकम उतनी ही अधिक होगी. लगातार बेहतर डिविडेंड का रिकॉर्ड रखने वाली कंपनी में निवेश सुरक्षित माना जाता है. कुछ ऐसा ही फंड आया है.

डिविडेंड यील्ड-
डिविडेंड यील्ड से शेयर में सुरक्षित रिटर्न का अंदाज़ा मिलता है यानी डिविडेंड यील्ड जितनी ज़्यादा होगी, निवेश उतना ही सुरक्षित होगा. डिविडेंड यील्ड= प्रति शेयर डिविडेंड X100/ शेयर भाव.
4% से ज़्यादा डिविडेंड यील्ड वाली कंपनियां ही डिविडेंड के आधार पर बेहतर.
डिविडेंड यील्ड स्ट्रैटेजी
ग्लोबल स्तर पर डिविडेंड यील्ड फंडन बड़ी कैटेगरी है. भारत में मौजूदा समय में 8 डिविडेंड यील्ड फंड
डिविडेंड यील्ड कैटेगरी का AUM 10,244 करोड़ रुपये है. फरवरी 2023 तक 3 साल की अवधि के फंड में 19.23% रिटर्न है.
किसे निवेश करना चाहिए? एक्सपर्ट्स बताते हैं. कि कम जोखिम वाले निवेशक इसमें पैेसा लगा सकते है.
नए निवेशक के लिए भी ये फंड बेहतर हैं. कंपनियां,MF सोर्स पर 10% टैक्स काटती हैं. बाकी राशि टैक्स भरते समय निवेशक को भरना जरूरी है. दूसरी ओर डिविडेंड यील्ड फंड से आय पर टैक्स नहीं होता है. स्कीम से मिला डिविडेंड स्कीम में फिर से होता है.
अब आगे की जानकारी वीडियो में मिलेगी....
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng