Service Charge on 2000 Rupee Notes: अगर आप अपने बैंक अकाउंट में 2,000 रुपए के सारे नोटों को डिपॉजिट करने जा रहे हैं, तो पहले इससे जुड़े सर्विस चार्ज के बारे में जान लेना आपके लिए बेहतर होगा.
Service Charge on 2000 Rupee Notes:
आपका बैंक एक लिमिट से ज्यादा डिपॉजिट पर आपसे सर्विस चार्ज भी वसूल सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साफ किया है कि 2,000 के नोट को दूसरे नोटों से फ्री में एक्सचेंज किया जाएगा. हालांकि केंद्रीय बैंक ने कहा है कि इन्हें बैंक अकाउंट में डिपॉजिट करने पर सामान्य नियम लागू होंगे. मालूम हो कि अगर एक स्पेसिफिक अमाउंट को एक महीने के अंदर पार कर लिया जाता है तो ज्यादातर बैंक ग्राहकों के ओर से किए गए कैश ट्रांजैक्शन (डिपॉजिट और विड्रॉल) पर सर्विस चार्ज लगाते हैं. ये चार्ज 2000 रुपए के नोट डिपॉजिट करने पर भी लागू होंगे.
19 मई 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,000 रुपए के नोट (Rs 2000 Notes) को सर्कुलेशन से वापस लेने की सूचना जारी की थी. RBI के नोटिफिकेशन के मुताबिक, मौजूदा नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे. केंद्रीय बैंक ने लोगों को सलाह दी है कि वे अपने बैंक अकाउंट में 2,000 रुपए के नोट डिपॉजिट करें या बैंक में जाकर इसे बदलवा लें. RBI ने बैंक शाखाओं में 2,000 रुपए के नोट जमा करने और बदलने के लिए कुछ नियम और दिशानिर्देश बताए हैं. इसके अलावा, आपको सर्विस चार्ज भी देना पड़ सकता है. आइए जानते हैं 2,000 रुपए के नोट जमा करने की जरूरी बातें.
इस बात का रखें ध्यान
आरबीआई ने पहले कहा था कि बिना किसी प्रतिबंध के और मौजूदा KYC नॉर्म के तहत 2,000 रुपए के नोटों को सभी बैंक अकाउंट में सामान्य तरीके से जमा किया जा सकता है. इसमें आगे कहा गया है कि बैंकों को कैश ट्रांजैक्शन रिपोर्टिंग (CTR) और STR जरूरतों का पालन करना होगा. ध्यान दें कि अगर आपका बैंक एक निश्चित सीमा से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन के लिए सर्विस चार्ज लेता है, तो आपको बैंक के सेविंग अकाउंट में मौजूदा 2,000 रुपए के करेंसी नोट को डिपॉजिट करने के लिए लागू सर्विस चार्ज देना पड़ सकता है.