होमपर्सनल फाइनेंसइसी महीने बंद हो रही हैं ये सारी Special FD स्कीम, जल्दी उठाएं फायदा, मिलेगा शानदार रिटर्न

इसी महीने बंद हो रही हैं ये सारी Special FD स्कीम, जल्दी उठाएं फायदा, मिलेगा शानदार रिटर्न

इसी महीने बंद हो रही हैं ये सारी Special FD स्कीम, जल्दी उठाएं फायदा, मिलेगा शानदार रिटर्न
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 21, 2023 1:29:14 PM IST (Published)

Special Fixed Deposit: जो लोग निवेश पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं उनके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट सबसे पसंदीदा विकल्पों में से एक है.

Special Fixed Deposit:
कई बैंक सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम चलाते हैं. इसमें सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है. अगर आप भी ज्यादा ब्याज दर का फायदा उठाना चाहते हैं तो स्पेशल फिक्स डिपॉजिट में निवेश कर सकते हैं. कई बैंकों की स्पेशल डिपॉजिट स्कीम में आप इसी महीने यानी 31 मार्च 2023 तक ही निवेश कर सकते हैं. आइए इन सब स्कीम्स के बारे में जानते हैं.

एसबीआई वीकेयर (SBI Wecare)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) दो स्पेशल डिपॉजिट स्कीम की पेशकश कर रहा है जो 31 मार्च को बंद हो जाएंगी. इनमें से एक एसबीआई वीकेयर है. एसबीआई वीकेयर स्कीम की घोषणा 2020 में की गई थी. इस स्कीम के तहत बैंक सीनियर सिटीजन को पांच साल या उससे ज्यादा समय के टर्म डिपॉजिट पर अतिरिक्ट 30 बीपीएस का भुगतान कर रहा है. एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार ब्याज दर 7.50 फीसदी है.
एसबीआई- 400 दिन अमृत कलश (400 days Amrit kalash)
15 फरवरी 2023 को बैंक ने 7.10 फीसदी ब्याज के साथ 400 दिनों की एक स्पेशल स्कीम भी शुरू की थी. इसमें सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज मिलता है. इस योजना को 31 मार्च 2023 को बंद कर दिया जाएगा.
arrow down