होमपर्सनल फाइनेंसबड़ा फायदेमंद है SBI का ये सेविंग अकाउंट, आपको मिलेंगी कई सुविधाएं

बड़ा फायदेमंद है SBI का ये सेविंग अकाउंट, आपको मिलेंगी कई सुविधाएं

बड़ा फायदेमंद है SBI का ये सेविंग अकाउंट, आपको मिलेंगी कई सुविधाएं
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 20, 2023 4:05:18 PM IST (Updated)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं देता है. ग्राहकों को उनकी जरूरतों को ध्यान मे रखते हुए अलग- अलग तरह के बैंक अकाउंट भी ऑफर किए जाते हैं.

देश के सबसे बड़े बैंक में से एक, एसबीआई अपने ग्राहकों को कई सुविधाएं देता है. लोग अपनी सेविंग को सुरक्षित रखने के लिए और साथ ही डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज का फायदा उठाने के लिए सेविंग बैंक अकाउंट में पैसे जमा करते हैं. एसबीआई अपने गरीब लोगों के लिए बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट स्मॉल अकाउंट (Basic Savings Bank Deposit Small Account) की सुविधा देता है ताकि वे सेविंग करना शुरू करें.

कौन खोल सकता है बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट स्मॉल अकाउंट?
इस अकाउंट को 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग खोल सकते हैं. जिनके पास अधिकारिक केवाईसी दस्तावेज नहीं हैं, वे भी इस अकाउंट को खोल सकते हैं. KYC के आसान नियमों की वजह से अकाउंट में कई रेस्ट्रिक्शन भी लगाई जाती हैं और केवाईसी हो जाने का बाद अकाउंट को आम सेविंग अकाउंट में बदल दिया जाता है.
बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट स्मॉल अकाउंट के फीचर्स
  • बैंक होल्डर्स को बैंक की ब्रांच और एटीएम दोनों से पैसों को निकालने की सुविधा मिलती है.
  • इसमें मिनिमम बैलेंस की कोई सीमा नहीं है. आप चाहें तो अपने बैंक अकाउंट में जीरो बैलेंस भी रख सकते हैं.
  • हालांकि जब अधिकतम बैलेंस की बात आती है, तो राशि 50,000 रुपए है.
  • अकाउंट होल्डर्स को बेसिक RuPay ATM- कम- डेबिट कार्ड भी जारी किया जाता है.
  • इन नियम और शर्तों का रखें ध्यान
    • एक महीने में 10,000 रुपए से ज्यादा की राशि को ट्रांस्फर या अकाउंट से नहीं निकाल सकते हैं.
    • अगर अकाउंट में बैलेंस 50,000 से ज्यादा हुआ या एक साल में अकाउंट में कुल क्रेडिट 1 लाख से ज्यादा हुआ तब अकाउंट में ट्रांजैक्शन को रोक दिया जाता है और केवाईसी होने के बाद ही इसे दोबोरा शुरू किया जा सकता है.
    • जब तक केवाईसी का प्रोसेस पूरा नहीं होता है तब तक इन अकाउंट से कोई भी विदेशी ट्रांजैक्शन नहीं हो सकती.
    • केवाईसी की प्रक्रिया को 24 महीने में पूरा करना होगा वरना अकाउंट के ट्रांजैक्शन को रोक दिया जाएगा.
    • कितना लगेगा सर्विस चार्ज?
      • अकाउंट होल्डर्स को बेसिक RuPay ATM-cum-Debit card निःशुल्क जारी किए जाते हैं. इसका कोई सालाना चार्ज भी नहीं लगता है.
      • arrow down