होमपर्सनल फाइनेंसरेलवे ने एक ही साथ कैंसिल कर दी करीब 400 ट्रेनें, चेक कर लें स्‍टेटस, वरना हो जाएंगे परेशान

रेलवे ने एक ही साथ कैंसिल कर दी करीब 400 ट्रेनें, चेक कर लें स्‍टेटस, वरना हो जाएंगे परेशान

रेलवे ने एक ही साथ कैंसिल कर दी करीब 400 ट्रेनें, चेक कर लें स्‍टेटस, वरना हो जाएंगे परेशान
Profile image

By Dimple Alawadhi  Jan 26, 2023 1:17:19 PM IST (Published)

Train Cancelled today: 26 जनवरी 2023 को करीब 400 ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं, 22 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है और 18 ट्रेनें डायवर्ट हुई हैं.

26 जनवरी 2023 को यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन कई ट्रेनें कैंसिल हुई हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने करीब 400 ट्रेनों को कैंसिल (Cancelled Train list) कर दिया है. इसके साथ ही दर्जनों ट्रेनें रिशेड्यूल और डायवर्ट भी हुई हैं. कैंसिल की गई ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्‍सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं. ठंड में ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं.

क्या करें यात्री?
अगर आप भी ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं, तो स्टेशन के लिए निकलने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि कहीं आपकी ट्रेन कैंसिल या रिशेड्यूल तो नहीं हुई है. आप ऑनलाइन ही ट्रेन का स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए सरकार की वेबसाइट (https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/) पर जाएं और Exceptional Trains में कैंसल्ड ट्रेनों पर क्लिक करें. अब आपकी स्क्रीन पर रद्द की गई सभी ट्रेनों की लिस्ट आ जाएगी. लिस्ट में ट्रेन नंबर, रूट और इसका समय लिखा होगा.
कैसे चेक करें डायवर्ट या रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट?
Exceptional Train के तहत ही आपको उन ट्रेनों की जानकारी भी मिल जाएगी जिनका रूट बदला गया है, अर्थात डायवर्ट की गई हैं. 26 जनवरी को भारतीय रेलवे की ओर से 18 ट्रेनें डायवर्ट हुई हैं. इसी तरह जिन ट्रेनों का समय बदला है, उनकी लिस्ट आपको रिशेड्यूल ट्रेनों में मिल जाएगी.
क्यों कैंसिल हुई ट्रेनें?
भयंकर ठंड और कोहरे की वजह से ट्रेन का यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ऐसे में कई रूट पर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेर कर लें. भारतीय रेलवे की ओर से रोजाना कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट की गई ट्रेनों की लिस्ट ऑनलाइन अपडेट होती है ताकी उन्हें कोई दिक्कत ना हो. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का ध्यान रखने का हर संभव प्रयास किया जाता है.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng