पब्लिक सेक्टर बैंक यूको बैंक (UCO BANK) ने ₹2 करोड़ से कम की फिक्स डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह घोषणा 15 मार्च, 2023 को जारी की गई थी.
पब्लिक सेक्टर बैंक यूको बैंक (UCO BANK) ने ₹2 करोड़ से कम की फिक्स डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह घोषणा 15 मार्च, 2023 को जारी की गई थी. बैंक ने 444 दिनों और 666 दिनों के लिए FD ब्याज दरों में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. आम जनता और सीनियर सिटीजन के लिए यूको बैंक अब अधिकतम ब्याज दर 7.20 फीसदी और 7.70 फीसदी दे रहा है.
यूको बैंक एफडी दरें
बैंक 7 से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली ₹2 करोड़ से कम की FD पर 2.90 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा, जबकि यूको बैंक 30-45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 3.00 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश जारी रखेगा. यूको बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरें 46 दिनों से 90 दिनों तक की डिपॉजिट के लिए 4.00 फीसदी और 91 दिनों से 150 दिनों के लिए जमा की गई डिपॉजिट के लिए 4.50 फीसदी बनी रहेंगी.
151 दिनों से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 5.00 फीसदी की ब्याज दर मिलती रहेगी और 181-364 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 6.00% की ब्याज दर मिलती रहेगी.
1 साल में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 6.75 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश जारी रखेगा और 1 वर्ष से 2 वर्ष से अधिक की अवधि के लिए, यूको बैंक 6.50 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश जारी रखेगा. 2 वर्ष से 3 वर्ष से अधिक की परिपक्वता वाली जमाओं पर 6.30 फीसजी की ब्याज दर जारी रहेगी और 3 वर्ष से 5 वर्ष से अधिक की परिपक्वता वाली जमाओं पर 6.20 फीसदी की ब्याज दर प्राप्त होती रहेगी.
यूको बैंक 5 वर्ष से अधिक की जमा अवधि पर 6.10 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश जारी रखेगा और बैंक ने 444 दिनों की जमा अवधि पर ब्याज दर 5 बीपीएस बढ़ाकर 7.00 फीसदी से 7.05 फीसदी कर दी है.