होमपर्सनल फाइनेंसAadhar Card Update : आपके आधार को लेकर UIDAI का बड़ा ऐलान, बदल गया नियम

Aadhar Card Update : आपके आधार को लेकर UIDAI का बड़ा ऐलान, बदल गया नियम

Aadhar Card Update : आपके आधार को लेकर UIDAI का बड़ा ऐलान, बदल गया नियम
Profile image

By Aseem Manchanda  Mar 16, 2023 8:29:59 AM IST (Updated)

Aadhar Card Update : आधार अथॉरिटी यानी UIDAI ने लोगों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. UIDAI का कहना है कि अब आधार अपडेट कराना और भी आसान हो गया है क्योंकि अब आपको अपना आधार अपडेट करने के लिए कोई फीस नहीं चुकानी होगी.

आधार अथॉरिटी यानी UIDAI ने लोगों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. UIDAI का कहना है कि अब आधार अपडेट कराना और भी आसान हो गया है क्योंकि अब आपको अपना आधार अपडेट करने के लिए कोई फीस नहीं चुकानी होगी. आपका आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज है जिसमें बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी सहित आपका व्यक्तिगत डेटा होता है. अगर आप किसी भी कारण से अपने आधार में अपना नाम या अन्य विवरण बदलना चाहते हैं तो यह बिना किसी परेशानी के किया जा सकता है.

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार जारी करता है, जो किसी भी व्यक्ति के नाम सहित आधार डेटेल में बदलने करने की अनुमति देता है.
अब नहीं चुकानी होगी अपडेट फीस
अब तक आधार को अपडेट करने के लिए फीस चुकानी होती थी. आधार अथॉरिटी ने यह फीस 3 महीने के लिए फीस माफ की है. अबतक आधार को अपडेट करने के लिए ₹50 फीस चुकानी होती थी लेकिन अब यह फीस नही चुकानी होगी. हालांकि ग्राहकों को अगर सेंटर पर जाना है तो उन्हें फीस चुकानी होगी.
arrow down