होमपर्सनल फाइनेंसMutual Fund Scheme-: MIP यानी मंथली इनकम प्लान क्या होते है? पैसा लगाने से पहले जान लीजिए

Mutual Fund Scheme-: MIP यानी मंथली इनकम प्लान क्या होते है? पैसा लगाने से पहले जान लीजिए

Mutual Fund Scheme-: MIP यानी मंथली इनकम प्लान क्या होते है? पैसा लगाने से पहले जान लीजिए
Profile image

By Ankit Tyagi  Jan 7, 2023 5:15:05 PM IST (Updated)

What is MIP in mutual fund : ये म्यूचुअल फंड की ऐसी स्कीम होती है. जहां पर आपको निवेश करने के बाद हर महीने पैसा मिलता है. अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने के इच्छुक हैं, लेकिन ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो MIP में निवेश आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है.

MIP यानी Monthly Income Plan एक तरीके का म्यूचुअल फंड होता है, जिसमें प्रॉफिट का हिस्सा निवेशक को हर महीने में मिलता है, हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि निवेशक को एक फिक्स अमाउंट प्रॉफिट के रूप में हर महीने मिलेगा. इस तरीके के फंड में निवेश अधिकांश डेट और मनी मार्केट में किया जाता है, इसलिए इसमें निवेश करने पर जोखिम कम होता है. इसमें आपको कम जोखिम पर ज्यफा रिटर्न मिल जाते हैं. ये एक ओपन एंडेड फंड होता है जिसका बड़ा हिस्सा डेट में निवेश किया जाता है. कम जोखिम होने के बाद भी यहां आपको पोस्ट ऑफिस, बैंक और फिक्स्ड deposit से अच्छा रिटर्न देखने के लिए मिल जाता है. जो निवेशक अपनी सेविंग्स का कुछ हिस्सा इक्विटी मार्केट में निवेश करना चाहते हैं लेकिन ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते उनके लिए ये एक बेहतर प्लान है.

क्या होता है MIP यानी Monthly Income Plan- 
ये म्यूचुअल फंड की ऐसी स्कीम होती है. जहां पर आपको निवेश करने के बाद हर महीने पैसा मिलता है. अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने के इच्छुक हैं, लेकिन ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो MIP में निवेश आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है.
एमआईपी के अधिकांश निवेशक गृहणियां व रिटायर्ट लोग होते हैं. मुख्य रूप से मंथली इनकम प्लान यानी MIP उन व्यक्तियों के लिए ही है, जो आगे चलकर रेग्युलर इनकम पाने के लिए अपनी बचत को कहीं सुरक्षित जगह रखना चाहते हैं.
arrow down