What is Mutual Funds AUM in Hindi : म्यूचुअल फंड पाठशाला में आज हम आपको AUM के बारे में जानकारी दे रहे हैं. एक आम निवेशक के लिए इसके बारे में जानना क्यों जरूरी है.
एयूएम का मतलब होता है एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम). किसी म्यूचुअल फंड के इंवेस्टमेंट की कुल मार्केट वैल्यू होती है. मोटे तौर पर इससे पता चलता है निवेशकों ने उस फंड में कुल कितना पैसा लगा रखा है. हालांकि एयूएम की परिभाषा और फॉर्मूले एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (एएमसी) में अलग-अलग हो सकते हैं. आज हम आपको म्यूचुअल फंड के एयूएम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
इससे पता चलता म्यूचुअल फंड का साइज-एयूएम आमतौर पर किसी म्यूचुअल फंड के साइज के बारे में बताता है. फंड का एयूएम जितना अधिक होता है, उतना ही बेहतर होता है, क्योंकि उतने ही अधिक लोग अपने पैसे फंड में निवेश करने के लिए तैयार होते हैं. जब अधिक निवेशक फंड में पैसा लगाते हैं तो उसका एयूएम बढ़ सकता है.
अगर आपको म्युचूअल फंड से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप https://hindi.cnbctv18.com/tags/pathshala.htm पर जा सकते है.