होमपर्सनल फाइनेंसक्या देश में इनकम टैक्स खत्म हो जाएगा? सरकार ने दिया जवाब, CNBC Exclusive

क्या देश में इनकम टैक्स खत्म हो जाएगा? सरकार ने दिया जवाब, CNBC Exclusive

क्या देश में इनकम टैक्स खत्म हो जाएगा? सरकार ने दिया जवाब, CNBC Exclusive
Profile image

By Alok Priyadarshi  Feb 3, 2023 2:55:01 PM IST (Updated)

Will income tax be removed in India : बजट के बाद इनकम टैक्स से जुड़े सवाल लगातार लोग पूछ रहे हैं. ऐसा ही एक सवाल क्या देश में इनकम टैक्स खत्म हो जाएगा? इस पर रेवेन्यू सेक्रेटरी ने जवाब दिया है.

क्या कभी देश में इनकम टैक्स खत्म हो सकता है? इस सवाल को आम लोगों ने सोशल मीडिया पर बहुत ढूंढा है. इसी सवाल को सीएनबीसी आवाज़ के संवाददाता आलोक प्रियदर्शी, रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मलहोत्रा के पास लेकर गए. आपको पहले इस बार के बजट में इनकम टैक्स के फैसलों के बारे में बताते हैं.

बजट 2023 में नए टैक्स रीजीम में बदलाव का प्रस्ताव आया है. नए प्रस्ताव में बताया गया है कि इनकम टैक्स स्लैब ने सैलरी पाने वाले और वरिष्ठ नागरिकों को पुरानी टैक्स व्यवस्था और नई टैक्स व्यवस्था में से एक को चुनने का विकल्प दिया है.
क्या देश में इनकम टैक्स खत्म हो जाएगा? सरकार ने दिया जवाब- 
रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मलहोत्रा  ने सीएनबीसी आवाज़ के साथ हुई खास बातचीत में बताया कि मौजूदा समय में इसे खत्म नहीं किया जा सकता है. क्योंकि, सरकार इनकम टैक्स बढ़ाकर और घटाकर दोनों तरह से आम लोगों को मदद पहुंचाती है. क्योंकि टैक्स से इकट्ठा किया गया पैसा आम लोगों से जुड़ी स्कीम्स पर खर्च किया जाता है.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng