होमपर्सनल फाइनेंसYes Bank ने जारी की अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी, जानिए क्या हैं इसके फायदे?

Yes Bank ने जारी की अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी, जानिए क्या हैं इसके फायदे?

Yes Bank ने जारी की अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी, जानिए क्या हैं इसके फायदे?
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 24, 2023 4:23:53 PM IST (Updated)

कमर्शियल बैंकिंग कंपनी यस बैंक (Yes Bank) ने अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी (e-BG) जारी की है. बैंक ने इसके लिए नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड (NeSL) के साथ करार किया है. जानिए इससे क्या फायदा होगा?

यस बैंक (Yes Bank) ने अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी (e-BG) जारी कर दी है. बैंक ने इसके लिए नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड (NeSL) के साथ करार किया है, जो इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरेप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया (IBBI)द्वारा नियुक्त एक इफॉर्मेशन यूटिलिटी (IU) है. इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी (e-BG) मुख्य रूप से बैंक गारंटी जारी करने से जुड़े फिजिकल डॉक्युमेंट्स को खत्म कर देती है. यह बैंक गारंटी जारी करने और लाभार्थी को डिलीवरी के टर्न-अराउंड समय को 3-4 वर्किंग-डे के इंडस्ट्री एवरेज टाइम से कुछ मिनटों तक कम कर देता है. इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी पेपर आधारित गारंटी से बेहतर विकल्प माना जाता है. पेपर बैंक गारंटी जारी करने में जहां 3 से 5 दिन का समय लगता हैस वहीं इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी में ये काम बस कुछ घंटे में पूरा हो जाता है.

क्या है बैंक गारंटी
बैंक गारंटी एक लेंडिंग ऑर्गनाइजेशन से एक प्रकार का आश्वासन (assurance) है. बैंक गारंटी यह दर्शाती है कि लोन देने वाली संस्था यह सुनिश्चित करती है कि देनदार की देनदारियों को पूरा किया जा रहा है. कंपनी के एक बयान के अनुसार NeSL के डिजिटल डॉक्युमेंट एक्सक्यूशन (DDE) प्लेटफॉर्म के साथ एपीआई इंटीग्रेशन ने बैंक गारंटी (बीजी) जारी करने और मेंटेनेंस के लिए मौजूदा पेपर-आधारित प्रोसेस का पूर्ण डिजिटलीकरण सक्षम किया है.
इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी से क्या फायदे
यस बैंक के कंट्री हेड, डिजिटल एंड ट्रांजैक्शन बैंकिंग ग्रुप, अजय राजन ने कहा "NeSL के साथ इंटीग्रेशन सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसीज (CBDC), ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC), अकाउंट एग्रीगेटर (AA), और गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GEM) जैसी सार्वजनिक डिजिटल यूटिलिटीज के साथ सहयोग करने के हमारे मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड के अनुरूप है.'' बैंक ने खुलासा किया कि NeSL पोर्टल बीजी के पूरे लाइफसाइकल को जारी करने, संशोधन करने, लागू करने और रद्द करने सहित मैनेज करेगा.
arrow down