SUMMARY
मालदा के आमों को विदेशों में एक्सपोर्ट करने के लिए विशेष पहल की गई है. इस बार एग्रीकल्चर एंड प्रोसीड फूड प्रोडक्ट एक्पोर्ट डेवलपमेंट एथॉरिटी (APEDA)की पहल आम की 75 प्रजातियों को विदेशों में एक्सपोर्ट करने की है.
मालदा के आमों को विदेशों में एक्सपोर्ट करने के लिए विशेष पहल की गई है. इस बार एग्रीकल्चर एंड प्रोसीड फूड प्रोडक्ट एक्पोर्ट डेवलपमेंट एथॉरिटी (APEDA)की पहल आम की 75 प्रजातियों को विदेशों में एक्सपोर्ट करने की है. APEDA मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों से स्वादिष्ट आमों की 75 किस्मों की पहले ही पहचान कर चुका है.
इस बीच इस केंद्रीय संगठन ने राज्य के हॉल्टिकल्चर विभाग के साथ मिलकर आम के विदेशों में एक्सपोर्ट को लेकर अगले कुछ दिनों की योजना बनानी शुरू कर दी है. पिछले साल राज्य से आम की 34 किस्मों को विदेशों में एक्सपोर्ट किया गया था, जिनमें ज्यादातर आम मालदा जिले के थे.
मालदा आम की तीन किस्मों को पहले ही जीआई टैग मिल चुका है. उन आमों के अलावा अन्य स्वादिष्ट आमों को भी विदेश भेजने की विशेष पहल की जा रही है. इस साल मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों से आम की 75 किस्मों को कतर और दुबई सहित अन्य देशों में भेजने की योजना पहले ही बना ली गई है.
पिछले साल मालदा के आमों ने इन देशों में खास ख्याति हासिल की थी. इसलिए इस बार ज्यादा आम भेजने की योजना है. इस सीजन में अभी तक मौसम आम की खेती के अनुकूल रहा है. अगर कोई प्राकृतिक आपदा नहीं आती है तो जिले में रिकॉर्ड मात्रा में आम का उत्पादन होने की संभावना है. इसलिए सीजन की शुरुआत से ही उद्यान विभाग द्वारा आम को विदेशों में एक्सपोर्ट करने की विशेष पहल की जा रही है.
हालांकि जिले में आम का बहुत उत्पादन होता है, लेकिन किसान अक्सर इसकी उचित देखभाल नहीं करते हैं. नतीजतन, विदेशी बाजार में उन आमों की ज्यादा मांग नहीं है. पेड़ पर आम आते ही आम को विदेशों में एक्सपोर्ट करने की योजना है. योजना को चलाने के लिए जिला हॉल्टिकल्चर विभाग के आम किसानों के साथ विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
आम उत्पादकों को उनके द्वारा की जाने वाली सभी रख-रखाव की गलतियों को सुधारने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. साथ ही एपीडा की पहल के तहत कोलकाता से चार निर्यातकों को मालदा लाया गया.
अब तक किसानों और एक्सपोर्टर के साथ संयुक्त प्रारंभिक चरण की चर्चा भी हो चुकी है. सब कुछ ठीक रहा तो देश की 75वीं आजादी के उपलक्ष्य में इस साल मालदा आम की 75 किस्में विदेश जा रही हैं.