होमफोटोएग्रीकल्चरअमेरिका के बीज से बिहार में किसान का कमाल, उगा दिया काला आलू, देखें तस्वीरें

अमेरिका के बीज से बिहार में किसान का कमाल, उगा दिया काला आलू, देखें तस्वीरें

अमेरिका के बीज से बिहार में किसान का कमाल, उगा दिया काला आलू, देखें तस्वीरें
Profile image

By Local 18  Mar 13, 2023 7:51:07 PM IST (Published)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

आपने ब्राउन यानि भूरे रंग का आलू देखा होगा. लेकिन क्या आपने काले रंग का आलू देखा है. बिहार में एक किसान ने कमाल करते हुए काले रंग का आलू उगाया है. आइए जानते हैं कि बिहार में कैसे हुआ ये कमाल?

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG1 / 5
(Image: )


काला आलू (Black Potato) अपना जादू दिखा रहा है. इसके जादू से किसान का चेहरा भी खिल उठा है. गया के एक किसान आशीष कुमार सिंह ने 14 किलो बीज के साथ इसकी खेती शुरू की थी. किसान आशीष ने अमेरिका से काला आलू का बीज मंगाया था जिस पर 1500 रुपया प्रति किलो का खर्च आया था.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG2 / 5
(Image: )

इसके बाद आशीष ने तकरीबन 1 कट्ठा जमीन में इसकी खेती की. शुरुआती दिनों में इसकी उपज बेहतर थी, लेकिन बीच में खराब मौसम हो जाने के कारण बेहतर उपज नहीं हो सकी. न्यूज 18 लोकल से बात करते हुए आशीष ने बताया कि अगले साल बड़े पैमाने पर इसकी खेती की जाएगी. इस बार ट्रायल के तौर पर 14 किलो आलू लगाया था.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG3 / 5
(Image: )

अभी तक 1 क्विंटल 20 किलो आलू का उपज हुआ है. किसान आशीष ने कहा कि वो 300 से 500 रुपया प्रति किलो के हिसाब से इसे बेचेंगे. आशीष इस आलू को अपने आसपास व बिहार के अन्य किसानों को ही ये आलू देंगे, क्योंकि यहां इसकी खेती को बढ़ावा मिल सके. इसकी डिमांड पंजाब व छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के किसानों से भी आ रही है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG4 / 5
(Image: )

आशीष बताते हैं कि वह हमेशा आर्टिकल पढ़ते हैं और यूट्यूब पर भी विभिन्न चीजों को देखते रहते हैं. इसी क्रम में उन्होंने काला आलू की खेती देखी थी.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG5 / 5
(Image: )


इसमें बताया गया था कि काले आलू की खेती भारत में नहीं के बराबर होती है. हिमाचल प्रदेश में इक्के दुक्के स्थानों पर इसकी खेती होती है .यूट्यूब में काला आलू की पौष्टिकता और उसके फायदे बताए गए थे. इसके बाद अमेरिका से 14 किलो काला आलू के बीज मंगाए और उसकी फसल खेत में लगा दी गई.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng