होमफोटोएग्रीकल्चरअलवर की इस गौशाला में मशीन से बन रहे उपले, सबसे अलग इसका डिजाइन

अलवर की इस गौशाला में मशीन से बन रहे उपले, सबसे अलग इसका डिजाइन

अलवर की इस गौशाला में मशीन से बन रहे उपले, सबसे अलग इसका डिजाइन
Profile image

By Local 18  Mar 10, 2023 5:14:50 PM IST (Updated)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

राजस्थान के अलवर शहर के स्टेशन रोड स्थित श्री सार्वजनिक गौशाला का संचालन साल 1904 से किया जा रहा है. यह जिले की पहली गौशाला है. यहां कुछ समय पहले पंजाब से गोबर के कंडे बनाने की मशीन लगाई गई है. देखिए मशीन कैसे बना रही उपले?

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG1 / 6
(Image: )

50 हजार रुपये की लागत वाले इस मशीन को लगाने की मुख्य वजह यहां के गोबर को उपयोग में लाना है और इससे कंडे बना कर समाज में बांटा जा रहा है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG2 / 6
(Image: )

गोशाला के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि यहां के कंडे का अलाव, शव को जलाने, गाय के गोबर से बने होने के कारण हवन-पूजन में भी अच्छे से प्रयोग किया जा सकता है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG3 / 6
(Image: )

यह मशीन पंजाब से मंगाई गई है. इसमें ऊपर से गोबर डालने पर लंबे पाइप की तरह कंडे तैयार होकर बाहर आते हैं. सर्दियों में कंडे बनाने में दिक्कत आती है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG4 / 6
(Image: )

यह सूख नहीं पाते इसलिए गर्मियों में भरपूर मात्रा में कंडे बनाकर तैयार किए जाते हैं. यह पूरे साल चलते हैं.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG5 / 6
(Image: )

उन्होंने कहा कि कंडे बनाने से गोशाला का सिर्फ खर्च ही नहीं, बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलता है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG6 / 6
(Image: )

लोग इनको अंत्येष्टि और हवन में प्रयोग करने के लिये लेकर जाते हैं. प्रदूषण की मार पड़ने के बाद कई इंडस्ट्री के लोग भी गौशाला आकर 10 रुपये प्रति किलो के भाव से कंडे लेकर जाने लगे हैं.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng