SUMMARY
वेलेंटाइन-डे' की शुरुआत 'रोज डे' से होती है. रोज डे और वेलेंटाइन वीक के मौके पर लाल गुलाब की डिमांड बढ़ जाती है. यही नहीं भारत कई कई राज्य गुलाब के फूलों का उत्पादन करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं.
'वेलेंटाइन-डे की शुरुआत 'रोज डे' से होती है. रोज डे और वैलेंटाइन वीक के मौके पर लाल गुलाब की डिमांड बढ़ जाती है. यही नहीं भारत कई कई राज्य गुलाब के फूलों का उत्पादन करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं.
सबसे अधिक उत्पादन- भारत में कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश गुजरात, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य गुलाब का बड़ी मात्रा में उत्पादन करते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं भारत में कितना गुलाबों का उत्पादन होता है और किस राज्य से कितने गुलाब आते हैं.
राज्य उत्पादन (हजार टन) गुजरात 38.76, तमिलनाडु 33.89, मध्य प्रदेश 28.35, छत्तीसगढ़ 26.73, ओडीशा 24.34, आसाम 8.34, तेलंगाना 4.65
भारत में सालाना 472850 टन गुलाब का उत्पादन होता है. सबसे अधिक उत्पादन करने वालों में कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश हैं. कर्नाटक में सालाना 171.88 हजार टन गुलाब का उत्पादन होता है.
जबकि पश्चिम बंगाल में 65.92 हजार टन और उत्तर प्रदेश में सालाना 63. 23 हजार टन गुलाबों का उत्पादन होता है. इसके अलावा गुजरात में 38.76 हजार टन और तमिलनाडु में 33.89 हजार टन गुलाबों का उत्पादन होता है.