होमफोटोएग्रीकल्चरपेड़ों को बचाने का अनोखा संदेश, पेड़ बन गया कलाकार का कैनवास

पेड़ों को बचाने का अनोखा संदेश, पेड़ बन गया कलाकार का कैनवास

पेड़ों को बचाने का अनोखा संदेश, पेड़ बन गया कलाकार का कैनवास
Profile image

By Local 18  Mar 17, 2023 3:51:56 PM IST (Updated)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

आज इंसान की जरूरतों के लिए पेड़ों को काटा जा रहा है. इससे कई पशु-पक्षी विनाश के कगार पर पहुंच रहे हैं. इसके लिए कई संस्थाएं नए-नए तरीके से कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG1 / 4
(Image: )

आज इंसान की जरूरतों के लिए पेड़ों को काटा जा रहा है. इससे कई पशु-पक्षी विनाश के कगार पर पहुंच रहे हैं. इसके लिए कई संस्थाएं नए-नए तरीके से कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं. एक कलाकार पेड़ों की सुरक्षा के लिए नए तरीके से लोगों को संदेश दे रहा है. उन्होंने पेड़ों पर 3डी तस्वीरें बनाकर सबका ध्यान खींचा है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG2 / 4
(Image: )

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले का शहर हाबरा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. पर्यावरण की गोद में कई पेड़ उगते हैं. लेकिन वे पेड़ अब कलाकार का कैनवास बन गए हैं. हाबरा के बानीपुर क्षेत्र के कलाकार संजय सरकार ने पेड़ों को एक अलग ही रूप दिया है. जहां चारों तरफ पेड़ उजड़ रहे हैं, वहीं यहां एक कलाकार ने पेड़ों को बचाने के संदेश के साथ पर्यावरण की विभिन्न कृतियों को पेड़ों पर उकेरा है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG3 / 4
(Image: )

अब ये पेड़ बानीपुर क्षेत्र में बीआर अंबेडकर स्पोर्ट्स स्कूल के सामने देखे जा सकते हैं. यहां देवताओं, बिल्लियों, जानवरों और पक्षियों की तस्वीरें बनाई जाती हैं. दूर से देखने पर ऐसा लगता है जैसे पेड़ पर कुछ पशु-पक्षी बैठे हों. लेकिन जब आप उस पेड़ के किनारे जाएंगे तो आपको पता चलेगा कि वह रेखाचित्र था. अब ये तस्वीरें बानीपुर इलाके में बीआर अंबेडकर स्पोर्ट्स स्कूल के सामने पेड़ों की तरह नजर आ रही हैं.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG4 / 4
(Image: )

वर्तमान में इन पेड़ों पर चित्रित इस 3डी चित्र को देखने के लिए क्षेत्र में भीड़ उमड़ रही है. इसके अलावा वहां के युवक-युवतियां पेड़ों के पास खड़े होकर सेल्फी ले रहे हैं. यहां के ऐसे लोगों को देखकर कलाकार भी बहुत खुश होते हैं. इस कलाकृति के माध्यम से सभी को पेड़ों से प्रेम करने का संदेश दिया जाता है. फिलहाल इस पेड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng