SUMMARY
एक ऑटो-रिक्शा चालक संजीव कुमार ने यह साबित कर दिया है कि अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसमें कोई घबराने की जरूरत नहीं है.
एक ऑटो-रिक्शा चालक संजीव कुमार ने एक ऐसा काम कर दिखाया है, जिसे देखकर कई लोग प्रेरित हुए हैं. उन्होंने मधुमक्खी- शहद की फार्मिंग शुरू की और अब लाखों रुपए कमा रहे हैं. सबसे खास बात ये है की आपको संजीव कुमार हाथी के पास 5 फ्लेवर की शहद मिलेंगी. उन्हें बड़ी- बड़ी कंपनियों से ऑफर आते हैं. आइए जानते हैं उनकी कहानी.
संजीव कुमार हाथी मधुबनी जिले के एक गांव के निवासी हैं. वो सालों से रिक्शा चला कर अपना और अपने परिवार का गुजारा कर रहे थे लेकिन रिक्शा से उतनी कमाई नहीं हो रही थी जितना वो चाहते थे. कभी- कभी तो उनका पूरा दिन बस सवारी के इंतजार में गुजर जाया करता था. कई बार बहुत कम भाड़े में भी रिक्शा चलाया करते थे. लेकिन कहते हैं हर इंसान के साथ आज नहीं तो कल जरूर अच्छा होता है. ऐसा ही कुछ संजीव कुमार के साथ हुआ.